MP: पटवारियों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे, कहा अवकाश के 3 दिन भी करेंगे काम
में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विगत 21 दिनो से चल रही पटवारियों की हड़ताल हाईकोर्ट का निर्देश मिलते ही संगठन ने समाप्त कर दिया।;
Bhopal / भोपाल। विगत 21 दिनो से चल रही पटवारियों की हड़ताल हाईकोर्ट का निर्देश मिलते ही संगठन ने समाप्त कर दिया। पटवारियों ने हड़ताल समाप्त होने की घोषणा करते हुए कहा कि वह न्यायालय के निर्देश के सम्मान में हड़ताल समाप्त कर रहे हैं। बहुत जल्दी राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात कर मांग पूरी करने चर्चा करेगे। साथ ही संगठन द्वारा कहा गया है कि हड़ताल की वजह से पेडिंग काम को पूरा करने अवकाश के दिन भी पटवारी काम करेंगे।
50 हजार से ज्यादा मामले पेंडिग
पटवारियों की कलम बंद हड़ताल से आय, जाति, जमीन समेंत रेवेन्यू के करीब 50 हजार मामले पेंडिग हो गये हैं। पटवारी संघ ने प्रदेश के सभी पटवारियो को मैसेज कर कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर पटवारी सबसे पहले आय जाति के कागजों का निबटारा करें। जिससे छत्रों के परेशानी न हो।
मंत्री से मिलेगा पटवारी संघ
पटवारी संघ ने कहा है कि हाईकोर्ट ने सरकार को भी निर्देश दिया है कि वह दो माह के अंदर पटवारियों की मांग का निराकरण करे। ऐसे में पटवारी संघ एक बार राजस्व मंत्री गोविंद सिह राजपूत से मुलाकात कर निराकरण के लिए कहेगा।
ज्ञात हो कि पटवारी मांगों को लेकर 6 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। जिसे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद समाप्त कर दिया गया। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से पूर्व उन्होन सांकेतिक विरोध जताया था। कई दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। लेकिन जब सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये।