MP : पत्नी को पीटने के मामले में IPS पुरुषोत्तम शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निलंबन बरकरार रखा..
पत्नी को पीटने के मामले में IPS पुरुषोत्तम शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, केंद्रीय गृह मंत्रालय निलंबन बरकरार रखा IPS Purushottam Sharma;
मध्य प्रदेश के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ( IPS Purushottam Sharma ) के निलंबन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बरकरार रखा है।
Suspension of Madhya Pradesh IPS officer Purushottam Sharma has been upheld by the Union Ministry of Home Affairs. He is facing allegations of beating his wife after a video surfaced
— ANI (@ANI) October 29, 2020
(file pic) pic.twitter.com/Oli3pYTZqC
इन बेस्ट प्रोडक्ट्स से आपने घर को नया लुक दीजिये, Amazon पर हैं अवेलेबल…
राज्य सरकार ने IPS Purushottam Sharma का वायरल वीडियो के बाद शर्मा को 29 सितंबर को विशेष महानिदेशक के पद से निलंबित कर दिया था,
जिसमें एक क्षेत्रीय चैनल के न्यूज एंकर के घर पर उनसे भिड़ने के बाद उनकी पत्नी को पीटते हुए देखा गया था।
केंद्र सरकार के पत्र के बारे में पूछे जाने पर पुरुषोत्तम शर्मा ( IPS Purushottam Sharma ) ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है। मैं अपना जवाब दाखिल करने और अदालत का रुख करने जा रहा हूं।"
इस घटना के सामने आने के बाद, शर्मा ने कहा था कि यह एक पारिवारिक विवाद था जिसे सुलझा लिया जाएगा।
पुरुषोत्तम शर्मा ( IPS Purushottam Sharma ) राज्य सरकार को लिखा था कि उनका निलंबन रद्द किया जाए।
हालाँकि, IPS पुरुषोत्तम शर्मा की दलील ख़ारिज गया था।