MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE: 5वीं के 90.97% और 8वीं के 87.71% छात्र पास, परीक्षा परिणाम यहां मिलेगा, डायरेक्ट लिंक...

Update: 2024-04-23 07:00 GMT
Live Updates - Page 2
2024-04-23 06:01 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE: क्लास 8 के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम देना होगा

अगर क्लास 8 में कोई स्टूडेंट फेल होता है यानी टोटल 33% मार्क्स स्कोर नहीं कर पाता तो भी उसे फेल नहीं माना जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को पास होने के लिए बोर्ड का कम्पार्टमेंट एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी इन्फॉर्मेशन शेयर की जाएगी। स्टूडेंट्स चाहें तो बोर्ड से अपनी आंसर शीट और OMR बुकलेट की कॉपी देखने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

2024-04-23 06:01 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE: क्लास 5 से 8 तक कोई स्टूडेंट फेल नहीं हो सकता

क्लास 5 और क्लास 8 के बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को टोटल कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। इसके अलावा हर सब्जेक्ट में भी 33% स्कोर करना जरूरी है। हालांकि, RTE गाइडलाइन के मुताबिक किसी बच्चे को एलीमेंट्री क्लासेस यानी क्लास 1 से क्लास 8 के बीच फेल नहीं किया जा सकता। वहीं, हर स्टूडेंट को अपने मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका भी दिया जाता है।

2024-04-23 04:48 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024 Live: 2023 में कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27%, 8 के लिए 76.09% रहा

पिछले साल (2023) कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27 प्रतिशत और कक्षा 8 के लिए 76.09 प्रतिशत रहा था. कक्षा में 5,11,79,883 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिनमें से 9,70,701 स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं कक्षा 8 में कुल 10,66,405 स्टूडेंट्स में से 8,11,433 पास हुए थे.

2024-04-23 04:23 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE: हर छात्र की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग

इस बार हर छात्र की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग भी की गई है। विभाग को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि विद्यार्थियों का कौन-सा पक्ष कमजोर है और कहां वे बेहतर कर रहे हैं। बता दें कि 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

2024-04-23 04:22 GMT

RSKMP आज जारी करेगा बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित करेगा। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट का रिव्यू भी किया। इसी के साथ पिछले साल जो त्रुटियां हुईं थीं, उन्हें दूर किया गया है।

2024-04-23 02:50 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024: रिजल्ट कैसे देखें, डायरेक्ट लिंक...

मंगलवार, 23 अप्रैल की दोपहर 12:30 से विद्यार्थी अपना रोल नंबर अथवा समग्र आई डी डालकर परीक्षा परिणाम देख एवं डाउनलोड कर सकेंगे।

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर जाएं।
  2. होमपेज पर "कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा परिणाम 2024" से संबंधित लिंक्ड ढूंढें।
  3. लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर अथवा समग्र सदस्य ID दर्ज करें।
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  6. आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

2024-04-23 02:49 GMT

MP Board 5th 8th Result 2024: अहम तिथियां

परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि: 23 अप्रैल, 2024 (पूर्वाह्न 11:30 बजे)

परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट: https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx

Tags:    

Similar News