मध्य प्रदेश: शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में छोड़े जाएंगे दो बाघ के जोड़े
Madhav National Park MP में राज्य सरकार ने दो बाघों के जोड़े को छोड़ने का फैसला किया है;
Madhav National Park: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मौजूद माधव नेशनल पार्क बाघ विहीन राष्ट्रीय उद्यान हुआ करता था. इसी लिए एमपी वन पर्यटन में माधव नेशनल पार्क आकर्षण का केंद्र नहीं हुआ करता था. मगर राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Madhav National Park में दो बाघों के जोड़े को छोड़ने का फैसला किया है. इसके लिए बड़ी तयारी की गई है.
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाघों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इससे बाद सीएम चौहान का रोड शो होगा जो पोलो ग्राउंड में जाकर संपन्न होगा इसके बाद यहां सीएम सभा को सम्बोधित करेंगे और फिर अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
माधव नेशनल पार्क में छोड़े जाएंगे दो बाघ के जोड़े
10 मार्च की दोपहर को सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया हेलीकॉप्टर से शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क जाएंगे। जहां सीएम शिवराज सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बाघों को बाड़े में छोड़ेंगे। साथ ही टाइगर मित्रों से चर्चा भी करेंगे। इस दौरान वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद होंगे।
माधव नेशनल पार्क अबतक था बाघ विहीन
माधव राष्ट्रीय पार्क में अबतक बाघों की संख्या शून्य थी. इसी लिए यहां पर्यटन उतना नहीं था जितना राज्य के अन्य नेशनल पार्क में था. बाघों के ना होने से जंगलों को भी खतरा था. इसी लिए वनों का इको सिस्टम बनाए रखने के लिए जंगल में जंगली मांसाहारी जानवरों का होना भी महत्वपूर्ण होता है. इन बाघों को बांधवगढ़ नेशनल पार्क और सतपुरा से लाया गया है. पहले एक बाघ और दो बाघिन को लाया जाना था मगर पन्ना से बाघिन को नहीं पकड़ा जा सका, बल्कि वो घायल हो गई. ऐसे में माधव नेशनल पार्क में तीसरे बाघ को एक हफ्ते बाद लाया जाएगा