Khargone Okhleshwar Hanuman Ji Video: खरगोन के ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की मूर्ति ने पलके झपकीं

Okhleshwar Dham Hanuman Ji Blinking Video: ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की मूर्ति का पलक झपकने वाला वीडियो वायरल हो रहा है;

Update: 2022-09-18 12:48 GMT

Okhleshwar Dham Hanuman Ji Video: मध्य प्रदेश के खरगोन डिस्ट्रिक (Khargone) में मौजूद ओखलेश्वर धाम (Okhleshwar Dham) में बड़ा चमत्कार हुआ है. ओखलेश्वर धाम में विराजी भगवान हनुमान जी की प्रतिमा ने अपनी पलकें झपकाई हैं. ओखलेश्वर धाम के हनुमान जी का पलने झपकाने वाला वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया है. लोग इसे बजरंगबली की महिमा बता रहे हैं तो कुछ लोग हनुमान जी का पलके झपकाने वाले वीडियो को एडिटेड कह रहे हैं. ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का पलक झपकने वाला वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं

ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का पलक झपकाने वाला वीडियो

Blinking video of Hanuman ji in Okhleshwar Dham: बताया गया है कि रविवार सुबह की आरती के बाद खरगोन में विश्वप्रसिद्ध ओखलेश्वर धाम में स्थापित भगवान हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा ने अपनी पलके झपकनी शुरू कर दीं, इतने में ही एक भक्त ने यह चमत्कारी वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया। और उसे सोशल मिडिया में शेयर कर दिया। तभी से ओखलेश्वर धाम में पलक झपकने वाली हनुमान जी की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों का सैलाब मच गया. हालांकि जब भक्त मंदिर में गए तो ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था. मगर वीडियो में साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है कि हनुमान जी की प्रतिमा अपनी पलके झपक रही है.

हनुमान जी का पलक झपकने वाला वीडियो

Blinking video of hanuman ji Idol: ओखलेश्वर धाम खरगोन में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पहले से प्रसिद्द है. इस प्रतिमा में हनुमान जी के एक हाथ में शिवलिंग है. हर दिन भारी तादात में लोग यहां दर्शन के लिए पहुँचते हैं. मगर रविवार को जो दृश्य देखने के लिए मिला, किसी ने पहले कभी नहीं देखा। हनुमान जी की प्रतिमा अचानक से अपनी पलकें झपकने लगी.

लोगों का कहना है कि खरगोन जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रृंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार हुआ है।

हनुमान जी की मूर्ति का पलक झपकने वाला वीडियो

Tags:    

Similar News