Guna Bus Accident: आखिरकार पकड़ा गया 13 मौतों का जिम्मेदार?

Guna Bus Accident: 27 दिसंबर की रात में गुना से आरोन जा रही बस सेमरी गैरइरादतन घाटी के पास डंपर से टकरा गई थी।;

Update: 2024-01-01 09:21 GMT

Guna Bus Accident: बस हादसा मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अब उस पर कई धराओं सहित गैर इरादतन हत्या का मामला चलेगा। 27 दिसंबर की रात में गुना से आरोन जा रही बस सेमरी गैरइरादतन घाटी के पास हत्या का मामला चलेगा डंपर से टकरा गई थी। इसके बाद बस में लगी आग में 13 लोगों की जलने से मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर बजरंगगढ़ थाने में आरोपी बस चालक, डंपर चालक और बस मालिक भानुप्रताप सिंह सिकरवार निवासी गुना के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे। आरोपी बस मालिक भानु सिकरवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को आरोपी बस मालिक भानुप्रताप सिंह सिकरवार को गुना से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बस हादसे में मारे गए सभी लोगों की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रविवार शाम पुलिस को एफएसएल ग्वालियर से डीएनए जांच की रिपोर्ट मिली है। सभी 11 सैंपल मैच हो गए हैं।

Tags:    

Similar News