छिंदवाड़ा महापौर ने भी कांग्रेस छोड़ा: भाजपा में शामिल हुए मेयर अहके, CM हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. ने दिलाई सदस्यता
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में भी पार्टी को लगातार झटके पर झटके लग रहें हैं। लोकसभा चुनाव के पहले कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहें हैं। अब सोमवार को छिंदवाड़ा महापौर ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।;
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में भी पार्टी को लगातार झटके पर झटके लग रहें हैं। लोकसभा चुनाव के पहले कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहें हैं। अब सोमवार को छिंदवाड़ा महापौर ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद अब छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहके ने बीजेपी जॉइन की है। अहके ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथ भाजपा की सदस्यता ली है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से उनकी कल सुबह मुलाकात हुई, जिसमें प्रदेश एवं छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही विभिन्न कर्मचारी वर्गों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि लोकसभा चुनाव के बाद विस्तार पूर्वक चर्चा कर कर्मचारी हित में निर्णय लिए जाएंगे।
रात में सीएम से हुई मुलाकात
सूत्रों की मानें तो रविवार रात मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके और सभापति प्रमोद शर्मा की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में ही ये तय हो गया कि विक्रम और सभापति प्रमोद के साथ बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा के कांग्रेसी भाजपा में शामिल होंगे।
इसके पहले छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर ली है। मौजूदा विधानसभा में वे पहले विधायक हैं, जिन्होंने दल बदला है।