कोरोना मुसीबत के साथ मध्यप्रदेश में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, तुरंत पढ़िए
भोपाल: मध्य प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के जिलों के साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर ,टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलो में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आकाशीय बिजली से किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों भी बारिश हुई थी. इससे तुलाई केंद्रों पर व्यवस्था न होने के चलते गेहूं भी भीग गए थे, जिसकी वजह से राज्य सरकार की काफी अलोचना भी हो रही है.[signoff]