MP Heavy Rain Alert: एमपी के अगले 3 दिन भारी! 18 जिलो में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी, चेक करें अपने जिले का हाल
MP Heavy Rainfall Alert News: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मध्यप्रदेश के 18 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP Heavy Rain Fall Alert News: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मध्यप्रदेश के 18 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वहीं, शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से लगातार 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा।
अगले 24 घंटे यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, धार, रायसेन, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, खरगौन, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, छिदवाडा, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी व मंदसौर जिलों में भारी बारिश के आसार है।
अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार
बता दें की अगले तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी में भी भारी बारिश का अलर्ट है।
यह है कारण
मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास 3 जगह ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचलन जारी है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिससे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच शहडोल जिले में गरज के साथ बारिश का दौर जारी है। ब्यौहारी के सन्नौसी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 1 महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग झुलस गये हैं। तीनो लोग खेत में काम कर रहे थे। उसी वक्त तेज गरज के साथ बिजली गिरी और तीनो उसकी चपेट में आ गये।