एमपी के सिवनी में एक मां का खौफनाक कदम, कमर में बच्चो को बांध कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत, गुटखा बना वजह

एमपी के सिवनी जिले में एक मां ने अपने दोनों बच्चो को लेकर कुएं में कूद गई।;

Update: 2022-10-08 13:31 GMT
एमपी के सिवनी में एक मां का खौफनाक कदम, कमर में बच्चो को बांध कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत, गुटखा बना वजह
  • whatsapp icon

MP Seoni Suicide News : एमपी में एक मां का खौफनाक कदम सामने आया है। जहां महिला ने अपने दो बच्चो को कमर में कसने के बाद कुएं में छलांग लगा दी। जब तक उन्हे पानी से बाहर निकाला जाता, इसके पूर्व ही मां और बच्चों की मौत हो गई। यह घटना सिवनी जिले (Seoni District) के हरदुली गांव (Harduli Ganv) से सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार हरदुली गांव में रहने वाले मुकेश मर्सकोले की पत्नी संध्या मर्सकोले का आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला ने अपने दोनों बच्चों को कमर कस लिया और गांव के कुएं कूद गई। प्रथमदृष्टा में पुलिस इसे सुसाइड मान कर जांच कारवाई कर रही है।

गुटखा को लेकर हुआ था विवाद

बताया जाता है कि महिला का पति से तीन दिन पहले गुटखा खाने को लेकर न सिर्फ विवाद हुआ था बल्कि शुक्रवार की रात शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाते हुए न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने दो बच्चों की भी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण स्तब्ध थे।

Tags:    

Similar News