Black Water Benefits: ब्लैक वॉटर पीने के फायदे क्या हैं? या सेलेब्रिटी लोग सिर्फ भोकाल चमकाने के लिए पीते है
Benefits of Drinking Black Water: काला पानी पीने से क्या होता है? सेलेब्रिटी ब्लैक वॉटर क्यों पीते है? ब्लैक वॉटर का टेस्ट कैसा होता है, ब्लैक वॉटर का रंग ब्लैक क्यों होता है. इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे;
Black Water Benefits: आपने सेलिब्रिटीज को हाथ में काला पानी (Black Water) लिए और पीते देखा होगा, इस ब्लैक वॉटर को देखते ही मम्मी की बचपन वाली बात याद आई होगी कि 'नहीं बेटा बर्फ वाली कुल्फी नहीं खाते, उसको नाली के पानी से बनाते हैं ये लोग'' बर्फ वाली कुल्फी का तो पता नहीं लेकिन ब्लैक वॉटर नाली का पानी तो बिलकुल नहीं है. तो ब्लैक वॉटर क्या है (What Is Black Water) ब्लैक वॉटर पीने से क्या होता है (What Happens To Drink Black Water) ब्लैक वॉटर कैसे बनता है (How Black Water Is Made), ब्लैक वॉटर पीने से क्या फायदा होता है (Benefits Of Drinking Black Water), और ब्लैक वॉटर का रंग काला क्यों होता है (Why Black Water Color Is Black) के साथ जानेंगे कि ब्लैक वॉटर का स्वाद कैसा होता है (Taste Of Black Water).
ब्लैक वॉटर क्या है (Kala Pani Kya Hai)
What Is Black Water: ब्लैक वॉटर भी पीने वाला पानी ही है, जिसमे 70 से ज़्यादा मिनरल्स होते हैं. इसका PH लेवल 8 से ज़्यदा होता है जो नॉर्मल पानी से ज़्यादा होता है
ब्लैक वॉटर का स्वाद कैसा होता है (Kale Pani ka Swad Kaisa Hota Hai)
Black Water Taste: वैसा ही होता है जैसे नॉर्मल पानी का होता है. कोई फर्क नहीं होता बस इसका रंग काला होता है
ब्लैक वॉटर पीने के फायदे (Kala Pani Pine Ke Fayade)
Benefits Of Drinking Black Water: ब्लैक वॉटर में 70 प्रकार के मिनरल्स होते है. जो ना सिर्फ हामरे डाइजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करते है बल्कि एसिडिटी को कम करके शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं. कंपनियां दावा करती हैं कि ब्लैक वॉटर पीने से बढ़ती उम्र का असर कम दिखता है, क्योंकी इसका pH-8 से ज़्यादा होता है इसी लिए इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं
ब्लैक वॉटर और साधारण पानी में अंतर
Difference between black water and Normal water: नार्मल वॉटर का pH-6.5 से 7.5 के बीच होता है और ब्लैक वॉटर pH- 8 से ज़्यादा होता है. पानी में PH की मात्रा जितनी अधिक होती है उतना ही इंसान को दवा लेने की जरूरत कम पड़ती है. ब्लैक वॉटर में नेचुरल एन्टीऑक्साइड होते हैं जो हमारे बॉडी के ऑक्सीडेटिव टेंशन को कम करते हैं. कंपनियां तो इसे एनर्जी ड्रिंक बता कर बेचती हैं
ब्लैक वॉटर का रंग काला क्यों होता है
Why Black Water Is Black: इसमें Fluvic Acid (FvA) होता है जो इसके रंग को चारकोल की तरह काला कर देता है
ब्लैक वॉटर की कीमत
Black Water Price In India: भारत में भी ब्लैक वॉटर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है जिसका प्लांट गुजरात के वडोडरा में है. ये कंपनी एक लीटर ब्लैक वॉटर को 100 रुपए में बेचती है और कुछ विदेशी कंपनियां इसे 150-200 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचती हैं