कानपुर में फैज मोहम्मद ने नाबालिग लड़की को धमकी दी- शादी नहीं करेगी तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा

कानपुर में नाबालिग को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी: पुलिस ने लड़की को जान से मारने की धमकी देने वाले मुस्लिम आरोपी को अरेस्ट कर लिया है;

Update: 2022-11-28 07:26 GMT

कानपुर में लड़की के टुकड़े करने की धमकी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है. आरोपी मोहम्मद फैज ने एक नाबालिग को शादी से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है 

शादी करो वरना टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा 

मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की से आरोपी मोहम्मद फैज जबरन शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की ने शादी करने से मना कर दिया। इसपर आरोपी ने उसे धमकी दी कि- अगर तूने मेरे साथ निकाह नहीं किया तो मैं तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा 

स्कूल जाते वक़्त परेशान करता था 

लड़की के घर वालों ने बताया कि आरोपी मोहमद फैज उसे स्कूल-कोचिंग आते जाते रोज परेशान करता था. लड़की ने इसकी शिकायत अपने घर वालों से भी की थी. घर वालों ने आरोपी को कई बार समझाया भी था. मगर वो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद अक्टूबर में घर वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी लिखवाई और मामला दर्ज हुआ 

पुलिस में शिकायत होने के बाद भी आरोप मान नहीं रहा था. वह घर में जाकर धमकी देता था. लेकिन उसने इस बार लड़की के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी और घर वालों ने FIR लिखवाई। 

आरोपी के परिजन लड़ पड़े 

चमनगंज के रहने वाले आरोपी फैज को जब पुलिस अरेस्ट करने के लिए गई तो उसके घर वाले पुलिस से लड़ पड़े. बाद में पुलिस बल बुलाया गया और आरोपी को अरेस्ट किया गया. मोहम्मद फैज  के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेड़छाड़ सहित जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है 



Tags:    

Similar News