64 साल बाद होली-जुमा एक दिन: सीएम योगी का संदेश, UP पुलिस हाई अलर्ट पर; नमाज का समय बदलने का सुझाव

64 साल बाद होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, सीएम योगी ने दिया संदेश, पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नमाज का समय बदलने का सुझाव दिया।;

facebook
Update: 2025-03-10 19:03 GMT
64 साल बाद होली-जुमा एक दिन: सीएम योगी का संदेश, UP पुलिस हाई अलर्ट पर; नमाज का समय बदलने का सुझाव
  • whatsapp icon

इस वर्ष 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। ऐसा 64 साल बाद हो रहा है, जब रमजान के जुमे के दिन होली मनाई जाएगी। इससे पहले 1961 में 4 मार्च शुक्रवार को होली और रमजान का शुक्रवार (जुमा) साथ-साथ था।

सीएम योगी का संदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'होली साल में एक बार पड़ती है, जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पढ़नी है। स्थगित भी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। जरूरी नहीं कि वह मस्जिद में ही जाए। जाना है तो रंग से परहेज न करें।'

पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

इस बार पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 2022 में कानपुर और लखनऊ में होली के दिन बवाल हुआ था, इसलिए इस बार कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी ने जारी की एडवाइजरी

■ सभी कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जाए। संबंधित सभी समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाए।

■ दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्वालिटी, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्राइकिंग रिजर्व के साथ तैनात किया जाए।

■ जुलूस वाले रूट पर सीनियर अफसर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करें। पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल व CAPF के साथ फ्लैग मार्च कराया जाए।

■ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबंध कर सतर्क निगरानी रखी जाए। समाज में नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

■ प्रमुख आयोजन स्थलों, संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन से की जाए। जुलूस के रूट और हॉट स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाए।

■ सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए, झूठी और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर फौरन उसका खंडन किया जाए।

■ खुफिया तंत्र को सक्रिय और सतर्क रखा जाए। गड़बड़ी करने वालों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए।

धर्मगुरुओं की पहल

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज का समय बदलने का सुझाव दिया है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख और सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। ऐसे में तमाम मस्जिदों की कमेटी से यह अपील है कि वे नमाज का समय बदल लें।

संभल के सीओ का बयान

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि 'शुक्रवार तो साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। अगर रंग से परहेज है तो नमाज घर में ही पढ़ लेना।' बाद में उन्होंने कहा कि 'सब मिलकर होली खेलें। रंग से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता।' सीएम योगी ने उनके बयान का समर्थन किया है।

सपा की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि 'अनुज चौधरी ने दंगे कराए थे। जब कभी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोग जेल में होंगे।'

Tags:    

Similar News