जबलपुर : दहेज के लिए फिर विवाहिता की गई जान, प्रताड़ना से होकर लगाई आग
जबलपुर। आखिर 23 फारवरी को आग लगाकर आत्महत्या करने वाली नवव्याहता ने 23 दिन तक जीवन और मौत से लडने के बाद जंग हार गई और 24वें दिन मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर पति, दो ननद तथा ससुर को मामला दर्ज कर लिया गया है। वही पति और ननद को गिरफतार भी कर लिया गया है तो ससुर फरार बताया जा रहा है।
जबलपुर। आखिर 23 फारवरी को आग लगाकर आत्महत्या करने वाली नवव्याहता ने 23 दिन तक जीवन और मौत से लडने के बाद जंग हार गई और 24वें दिन मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर पति, दो ननद तथा ससुर को मामला दर्ज कर लिया गया है। वही पति और ननद को गिरफतार भी कर लिया गया है तो ससुर फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कटंगा निवासी सोनाली बेन ने ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सेानाली ने यह आत्मघाती कदम कम दहेज लाने से आये दिन मिलने वाले तानांे से तंग आकर किया है।
बताया जाता है कि सोनाली की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी में सोनाली के मायके वाले आपने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिये थंें। लकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नही थे।
सोनाली ने बताया कि ऐसे में पति राजकुमार बेन, ससुर विष्णु प्रसाद बेन और ननद बिट्टू बेन व गुडिया बेन तान देती थी। साथ में आये दिन ननद और पति मिलकर मारपीट किया करते थे।
हर दिन हो रही मामरपीट से तंग आकर 23 फरवरी को खुद को आग के हवाले कर दिया था। अधजले हालत में सोनाली को पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं बाद में 14 मार्च को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां 15 मार्च को इलाज के दौरान सोनाली की मौत हो गई हैं। पुलिस ने पति और दोनों ननदों को गिरफतार कर लिया है तो वही फरार ससुर की तलाश की जा रही है।