Jabalpur : बंद कमरे में मिली रिटायर्ड एमपीईबी अधिकारी की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Jabalpur / जबलपुर। किराये का माकान लेकर रहने वाले एमपीईबी के रिटायर्ड अधिकारी की बंद कमरे में लाश मिली है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि वह विगत दो दिनो से घर से बाहर नहीं निकले थे। घर से बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

Update: 2021-06-30 17:54 GMT

Jabalpur / जबलपुर। किराये का माकान लेकर रहने वाले एमपीईबी के रिटायर्ड अधिकारी की बंद कमरे में लाश मिली है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि वह विगत दो दिनो से घर से बाहर नहीं निकले थे। घर से बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

बीमार रहता था मृतक

जानकारी के अनुसार कृपाल चैक के पास किराये के मकान मे रहने वाले 65 वर्षीय नारायण प्रसाद मालवीय की लाश कमरे में मिली। आस-पडोस के लोगों ने बताया कि नारायण प्रसाद के कमरे से तेज बदबू आ रही थी। वही नाराण प्रसाद भी कई दिनों से बाहर नहीं निकले थे। ऐसे मेे लोगो को संका हुई और पुलिस को सूचना दी गई। 

तोडा गया दरवाजा

पुलिस के आने के बाद जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि नारायण प्रसाद के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोडवाया गया। कमरे के अंदर नारायण प्रसाद का शव पडा मिला। उनकी नाक से खून निकला था। 

लोगो ने बताया कि नाराण प्रसाद मालवीय मूलतः होशंगाबाद इटारसी के रहने वाले थे। वह किराये पर कमरा लेकर यहां रहते थे। उनके मकान मालिक विलास साहू के मुताबिक नारायण अक्सर बीमार रहते थे। पुलिस ने उनके परिजनो को सूचना भेज दी है। प्रथम दृष्टया माना जारहा है कि उनके नाक से खून निकलने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह  से उनकी मौत हुई है।

Tags:    

Similar News