Jabalpur : तालाब की झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात बच्ची, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

Jabalpur / जबलपुर। प्रदेश सरकार बेटियों को प्रोत्साहित करने कई योजना चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बेटी के पैदा होने पर उन्हे बोझ न समझा जाय। लेकिन प्रदेश में आज भी लोग बेटी के पैदा होने पर उन्हे लावारिश हालत में फेंक रहे है।

Update: 2021-07-01 17:51 GMT

Jabalpur / जबलपुर। प्रदेश सरकार बेटियों को प्रोत्साहित करने कई योजना चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बेटी के पैदा होने पर उन्हे बोझ न समझा जाय। लेकिन प्रदेश में आज भी लोग बेटी के पैदा होने पर उन्हे लावारिश हालत में फेंक रहे है।

जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र के आधारताल तालाब में झाडियों के पास एक नवजात बच्ची मिली हैं। सुबह टहलने निकले लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर तालाब के पास गये तो देखा कि एक बच्ची लाल कपडे में लिपटी है। 

मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने सुनी रोने की आवाज

गुरूवार की सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वाक पर निकले आधारताल निवासी देवेद्र जायसवाल जैसे ही आधारताल तालाब के पास से गुजर रहे थे उन्हे किसी नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक कपडे में लिपटी एक नवजात बच्ची पडी थी। उस पर काफी चीटियां लगी हुई है। 

पुलिस को दी सूचना

सबसे पहले बच्ची को देखने वाले देवेन्द्र ने बच्ची के पाये जाने की सुचना आसपास टहल रहे लागों को दी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने  पहले तो बच्ची के बारे में स्थानीय स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया। साथ ही बच्ची को एल्गिन अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां डाक्टर उसकी देखभाल कर रहे है।

भगवान ने की बच्ची की रक्षा

बच्ची पडे होने की जानकारी होते ही लोगो की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने कहा कि इस इलाके में आवारा कुत्तों का काफी आतंक हैं। अगर कुत्ते बच्ची के पासा पहुंच जाते तो उसका काम तमाम कर दिया होता। लेकिन भागवान ने उसकी रक्षा की और कुत्ते बच्ची के पास तक नहीं पहुंच पाये। पुलिस बच्ची के पाये जाने का मामला पंजीबद्ध कर बच्ची के परिजनों का पता लगा रही है।

Tags:    

Similar News