जबलपुर : जंगल गई महिला पर हांथियों का हमला, हुई मौत
जबलपुर ( Jabalpur News in Hindi) : बांधवगढ़ के पनपथा के झलवार बीट में महुआ बीनने गई महिला पर हाथियों ने हमला कर दिया। हांथियों के इस हमले में महिला की मौत हो गई है। जानकारी के बाद पहुंचे वन अमले की टीम ने महिला के शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जबलपुर ( Jabalpur News in Hindi) : बांधवगढ़ के पनपथा के झलवार बीट में महुआ बीनने गई महिला पर हाथियों ने हमला कर दिया। हांथियों के इस हमले में महिला की मौत हो गई है। जानकारी के बाद पहुंचे वन अमले की टीम ने महिला के शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
महुआ बीनने गई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार कुदरी गांव की रहने वाली महिला पनपथा परिक्षेत्र के झलवार बीट में महुआ बीनने गई थी। यहां जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है।
महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और बाद में दसे अस्पताल भेजकर पोष्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वन क्षेत्र में हैं हिंसक जानवर
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ का कहना है कि जंगल में हिंसक जानवर हैं। ऐसे में ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया जाता है। इसके बाद भी वह जंगल जाते हैं और हिंसक जानवर हमला कर नुक्शान पहुंचा रहे है।
ग्रामीणों से अपील
बंाधवगढ़ वन क्षेत्र के अधिकारियों ने ग्रामीणों अपील करतें हुए कहा है कि वह प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाकर खतरा मोल न लें। जंगल में भालू, बाघ और जंगली हाथियों या अन्य हिंसक वन्य जीव रहते है। वही किसी भी वक्त नुक्सान पहुुंचा सकते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि लोग जंगल जाने से बचें।