दिलचस्प रही राज कपूर और कृष्णा की रीवा में शादी, मुबंई से आई थी बारात, बना है आडिटोरियम, हुआ रक्तदान
कृष्णा राज कपूर की तीसरी पुण्यतिथि में रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
मुबंई। तीन वर्ष पूर्व कृष्णा राज कपूर का निधन 1 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर बहू नीतू कपूर ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया और लिखा मिस यू मॉम। उनके नाम पर रीवा में बने भव्य 'कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम' (Krishna Raj Kapoor Auditorium Rewa) पर शुक्रवार को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दिलचस्प थी शादी
जानकारी के तहत रीवा के लोगों को रंगमच से रूबरू कराने के लिए पृथ्वीराज कपूर अपनी नाटक कंपनी लेकर रीवा गए थे। उनके साथ दोनों बेटे राजकपूर और शम्मी कपूर भी थे। रीवा पहुचें पृथ्वीराज कपूर की देखरेख से लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी रीवा के आईजी रहे करतार नाथ मल्होत्रा को सौंपी गई थी। इस दौरान पृथ्वीराज कपूर और करतार नाथ के बीच दोस्ती हो गई थी।
मुबंई से रीवा पहुची थी बारात
पृथ्वीराज और करतार नाथ की यह दोस्ती उस समय रिश्तेदारी में बदल गई जब 22 वर्षीय राज कपूर के लिए उन्होने करतार नाथ से उनकी बड़ी बेटी कृष्णा से शादी की बात कह दी। दरअसल कृष्णा उन्हें पसंद आ गई थीं। राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा की शादी मई, 1946 में रीवा में हुई थी। राज कपूर की बारात रीवा आई थी। शादी सरकारी बंगले में हुई।
बनाऑडिटोरियम, होते है रंगमचीय कार्यक्रम
रीवा के जिस बंगले में कृष्णा और राजकपूर की शादी हुई थी। उस स्थान पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला द्वारा बेहद ही खूबसूरत ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। इसका नाम भी कृष्णा राजकपूर के नाम से है। जिला प्रशासन द्वारा भव्य रक्तदान शिविर एक अक्टूबर को किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोगो ने रक्तदान किया है।
बेटी का नाम रखा था रीमा
रीवा से राजकपूर और कृष्णा कपूर का गहरा लगाव रहा है। यही वजह थी कि उन्होने अपनी बेटी का नाम रीवा से प्रभावित होकर रीमा रखा था। दोनों के तीन बेटों के अलावा दो बेटियां भी हैं। ऋतु नंदा और रीमा जैन। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर स्टार्स रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर उनके पोते-पोती हैं।
प्रेम चोपड़ा है कृष्णा के जीजा
प्रेम चोपड़ा, कृष्णा राज के जीजा हैं। दरअसल, कृष्णा की बहन उमा की शादी प्रेम चोपड़ा से हुई है। कृष्णा और उमा के तीन भाई प्रेमनाथ, राजेन्द्रनाथ और नरेन्द्र नाथ हैं। रिश्ते में तीनों राज कपूर और प्रेम चोपड़ा के साले हैं।
रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
रीवा जिला प्रशासन के संयोजकत्व में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। लोगों ने बढ़-चढ़ कर स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसके फलस्वरूप 526 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंटेश्वर राव भी शामिल हुए। रक्तदान शिविर में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन, विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित आमजनों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।
रक्तदान के उपरांत कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि आपका रक्त किसी व्यक्ति के प्राण बचाने के काम आ सकता है अत: 18 से 50 वर्ष आयु के सभी व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकते हैं। डीआईजी श्री अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि शरीर से जितका रक्त बाहर निकलता है उसका निर्माण पुन: कुछ दिनों बाद हो जाता है आपके द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान का उपयोग गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में किया जायेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रीवा जिले के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वैच्छिक रक्तदान कर जिले में पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविरों में रक्त संग्रहण के कीर्तिमान को पर करते हुए नया कीर्तिमान बनाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर लोगों ने शिविर को सफल बनाया। खास तौर पर इस शिविर में महिलाओं व छात्राओं ने आगे आकर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि जिले में नियमित अंतराल में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिससे संजय गांधी अस्पताल व जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे।
शिविर में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि कई बार रक्त प्राप्त न होने से गंभीर रोगियों के प्राण संकट में पड़ जाते हैं अत: हमारे द्वारा दिया गया रक्त उनके प्राण बचाने के काम आता है। शिविर में डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुरकर, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, डॉ. ज्योति सिंह, सचिव रेडक्रास डॉ. विनोद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रेडक्रास एके खान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश पाण्डेय, श्रीमती कविता पाण्डेय, रामलखन गुप्ता, नरेश काली परमजीत सिंह डंग, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्राचार्य शिक्षक, विद्यार्थी व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का सर्वप्रथम पंजीयन किया गया तथा रक्तदान करने के उपरांत उन्हें फल,जूस, दूध दिया गया। रक्तदाताओं को मेडल व प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।