सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 और AAP को 50 करोड़ रुपए दिए!

Sukesh Chandrashekhar Satyendra Jain: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, दिल्ली के तिहाड़ जेल में सहूलियत के लिए मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए;

Update: 2022-11-01 12:14 GMT

Sukesh Chandrashekhar Satyendra Jain: जैकलीन फर्नांडिस को फांसने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुकेश ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख AAP  सरकार के मंत्री Satyendra Jain पर पैसे लेने के गंभीर दावें किए हैं. सुकेश का कहना है कि जेल में सुख-सुविधाओं के लिए उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए थे. 

सुकेश ने ये भी दावा किया है कि AAP को भी उसने 50 करोड़ रुपए दिए हैं और बदले में पार्टी ने दक्षिण भारत में उसे आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी देने का वादा किया था. CBI और ED के साथ सुकेश ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सुकेश 2017 से मंडोली जेल में था जिसे बाद में दिल्ली तिहाड़ शिफ्ट किया गया था. इसी जेल में आप मंत्री सत्येंद्र जैन भी बंद है 

सुकेश ने सत्येंद्र जैन के बारे में क्या कहा 

सुकेश ने लेटर में लिखा कि मैं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 2015 से जनता हूं. मैंने आम आदमी पार्टी को इस वादे पर 50 करोड़ रुपए भी दिए थे कि वो मुझे दक्षिण भारत में AAP की कमान सौंपेगे और राजयसभा में नॉमिनेट करेंगे। 

जेल में सत्येंद्र जैन कई बार मुझसे मिलने के लिए आए थे तब वो जेल मंत्री थे. मैंने पुछा भी था कि जो पैसे मैंने AAP को दिए क्या उसके बारे में ED ने पुछा, 2019 में भी वो मुझसे मिलने आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था जेल में जरूरत की चीज़े पाने के लिए 2 करोड़ रुपए देने होंगे। लेकिन 2-3 महीने के अंदर मुझपर दवाब बनाकर 10 करोड़ रुपए वसूले गए. ये सब काम सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी के जरिए वसूली गई. 

मैंने 10 करोड़ सत्येंद्र जैन और DG जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं. ED को भी मैंने DG को दिए गए पैसों के बारे में बताया है. अब जैन मुझे जेल DG के जरिये धमका रहे हैं कि मैं अपनी शिकायत वापस लेलूं 


Tags:    

Similar News