नूपुर शर्मा को मिला गन लाइसेंस! उन्हें कट्टरपंथी अभी तक जान से मारने की धमकी दे रहे

Nupur Sharma got gun license: नूपुर शर्मा ने गन लाइसेंस के लिए अर्जी लगाई थी जिसे मंजूर कर दिया गया है;

Update: 2023-01-12 14:06 GMT

Nupur Sharma got gun license: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई हैं. नूपुर शर्मा को अपने साथ बंदूक रखने का लाइसेंस मिल गया है. बता दें कि पिछले साल उनपर पैगंबर  मोहम्मद पर तथाकथित विवादित कमेंट करने के आरोप लगे थे जिसके बाद से उन्हें देश-विदेश के कट्टरपंथी इस्लामिस्ट जान से मारने की धमकी देने लगे थे और आज तक उन्हें जान का ख़तरा बरक़रार है. 

नूपुर शर्मा को मिला गन लाइसेंस 

नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से अपील की थी कि उनकी जान को खतरा है. उन्हें अभी भी लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी लिए सेल्फ डिफेन्स के लिए उन्हें अपने साथ बंदूक रखने की अनुमति चाहिए। नूपुर की रिक्वेस्ट को दिल्ली प्रशासन और पुलिस ने मान लिया है और उन्हें गन लाइसेंस दे दिया है. 

नूपुर को अबतक मिल रही धमकियां 

गौरतलब है कि पिछले साल 26 मई को न्यूज़ चैनल डिबेट में नूपुर शर्मा ने शिव जी के बारे में उटपटांग बाते करने वाले मुस्लिम प्रवक्ता को जवाब देने के लिए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का उदाहरण दिया था. लेकिन कुछ लोगों ने यह आरोप लगा दिया कि नूपुर ने इस्लाम मजहब के संस्थापक के बारे में गलत बाते कही हैं. जो नूपुर ने कहा था वो खुद इस्लामिक स्कॉलर कहते रहते हैं फिर भी कट्टरपंथियों को नूपुर की कही बात विवादित लगी. जिसके बाद देश में कई महीनों तक मुसलमानों ने उत्पात मचाया, नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों के गले काट दिए गए. और 9 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक नूपुर की जान को खतरा बना हुआ है. 

अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को गन रखने की इजाजत दे दी है. बहरहाल इस समय नूपुर शर्मा ना तो किसी टीवी डिबेट में नज़र आ रही हैं और ना ही घर से ज़्यादा निकलती हैं. कहा जा रहा है कि उनपर हमला करने के लिए कट्टरपंथी नज़र बनाए हुए हैं. 


Similar News