JAC Delhi Counselling Round 3 Result 2023: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग तीसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम जारी, ऐसे देखें कॉलेज व ब्रांच
JAC Delhi Counselling Round 3 Result 2023 आज जारी कर दिया गया है।;
JAC Delhi Counselling 2023 Round 3 Result: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC) दिल्ली ने आज यानि की सोमवार, 17 जुलाई 2023 को JAC Delhi Counselling 2023 3 Round Result की घोषणा कर दी है। बता दें की जो कैंडिडेट्स JEE Main Exam 2023 में सफल हुए थे और JAC यानी JAC काउंसलिंग में उपस्थित हो रहे, वे अब ऑफिसियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जा सकते हैं और Allotment List चेक कर सकते हैं।
JAC Counselling 2023 Round 3 Result: अब आगे क्या?
बता दें की Seat Allotment Result में कॉलेज का नाम, कोर्स का नाम, शिफ्ट, सीट नंबर और रिपोर्टिंग की तारीख जैसे इम्पोर्टेन्ट इंफोर्मशन प्रोवाइड करता है। यदि किसी कैंडिडेट कोसीट अलॉट की गई है, तो उन्हें Allotment Letter में उल्लेखित निर्दिष्ट तिथि पर कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। बता दें की इसके अतिरिक्त, कैंडिडेट्स को Allotment Letter, Original Marksheet, Transfer Certificate, Character Certificate और Caste Certificate (यदि लागू हो) सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज लाने होंगे।
JAC Delhi Counselling 2023 Round 3 Result : ऐसे करें चेक
- JAC Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट-jacdelhi.admissions.nic.in पर लॉग ऑन करें
- JAC Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज पर सीट आवंटन टैब देखें और उस पर क्लिक करें
- आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा,
- अपना जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करे
- आगे बढ़ने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें
- JAC Counselling Round 3 Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देंगे
- कॉलेज का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, शिफ्ट, सीट नंबर और रिपोर्टिंग की तारीख सहित अपनी आवंटन स्थिति की जांच करें।\
- भविष्य के संदर्भ के लिए सीट आवंटन परिणाम की एक प्रति सहेजें या प्रिंट आउट ले लें