DU UG Admission 2023 first Allocation List जारी, फटाफट से चेक करें DIRECT LINK
DU UG Admission 2023 1 Allocation List / 1st Merit List: दिल्ली के हजारो छात्रों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है।;
DU UG Admission 2023 First Allocation List / 1st Merit List Direct Link: दिल्ली के हजारो छात्रों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज यानि की मंगलवार 01 अगस्त 2023 को UG COURSE में एडमिशन की पहली एलोकेशन लिस्ट (DU UG 1st Merit List 2023) जारी कर दिया है।
बता दें की मेरिट लिस्ट डीयू एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर जारी की गई है। जिन कैंडिडेट्स ने CUET UG entrance exam दिया था और उन्होंने CSAS portal पर सभी फेज पूरे कर लिए हैं, वे डीयू एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in में लॉग-इन करने के बाद DU UG 1st Seat Allocation list चेक कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार एक से पांच अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के बाद सीट अप्रूव कर दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि सभी कॉलेजों में सभी प्रोग्रामों के लिए केवल आवंटन के पहले दौर में यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में 20 फीसदी और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30 फीसदी अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जा सकता है।
DU UG 1st Seat Allocation list: यहां देखें तरीका
- सबसे पहले DU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब होम पेज पर, UG CSAS एडमिशन पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करें.
- अब लॉग इन टैब पर क्लिक करें, स्टूडेंट का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- यहां Delhi University Seat Allotment Status चेक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.