दिल्ली: घर-दफ्तर में मच्छर मिले तो देना होगा 5000 का जुर्माना!
दिल्ली सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत घरों और ऑफिस में मच्छर मिलने पर जुर्मना लगेगा
दिल्ली में मच्छर मिलने पर जुर्माना: अब दिल्ली के सरकारी कर्मचारी आपके घर-दफ्तर में मच्छर ढूढ़ने के लिए आएँगे। अगर मच्छर मिला तो आपको 1 हजार रुपए से लेकर 5000 रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए नया एक्सपेरिमेंट किया है. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने Odd Even नंबर वाली गाड़ियों का फ्लॉप एक्सपेरिमेंट किया था.
मच्छर मिला तो चालान कटेगा
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मच्छर मिलने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ा दिया है. पहले 500 रुपए का चालान काटता था और अब 5000 का कटेगा। लेकिन बात यही है कि क्या इससे दिल्ली में डेंगू खत्म हो जाएगा? अरविंद केजरीवाल ने मच्छर ब्रीडिंग को ना पनपने देने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इसी हाई लेवल मीटिंग से ऐसा बचकाना आदेश जारी किया गया है
दिल्ली में डेंगू के केस बढ़ रहे
इस साल 22 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के केस 187 पहुंच गए हैं. जो साल 2018 के बाद से सबसे ज्यादा है. जुलाई के पहले तीन हफ्तों में डेंगू के मामलों की संख्या 65 थी, जबकि यह संख्या जून में 40 और मई में 23 थी। दिल्ली में 1 जनवरी से 22 जुलाई के बीच डेंगू के 159 मामले सामने आए थे, जबकि 2021 में इसी समय में डेंगू के 47 मामले सामने आए थे।
अब बात ये समझ में नहीं आ रही है कि आखिर घर-दफ्तरों में मच्छर ढूढ़ने के लिए जाएगा कौन? कौन होगा जो मच्छर मिलने पर लोगों का चालान काटेगा? क्या ये काम पुलिस करेगी या इसके लिए विशेष टीम बनाई जाएगी। इतनी बड़ी दिल्ली में यह कैसे सम्भव होगा? कैसे पता चलेगा कि किसने घर में मच्छर पनप रहे हैं. और नालों, तालाबों, बावड़ियों में मच्छर के लार्वा मिलेंगे तो सरकार किसका चालान काटेगी?