AAP विधायक अमानतुल्ला खान के 5 ठिकानों में ACB का छापा, अवैध हथियार और बेहिसाब पैसा मिला
ACB Raids 5 locations of Amanatullah Khan: ACB ने AAP MLA Amanatullah Khan के ठिकानों से अवैध हथियार और लाखों रुपए नगद पाए हैं
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) के 5 ठिकानों में ACB की टीम ने छापा मारा, आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रही इसी बीच Amanatullah Khan के घर से टीम को अवैध हथियार और लाखों रुपए कैश मिल गए. ACB की एक टीम अमानतुल्ला खान के बिज़नेस पार्टनर के ठिकाने में भी रेड मारी है
एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके पार्टनर के 5 ठिकानों में छापा मारा, कार्रवाई वक्फ बोर्ड की जमीन में हेर-फेर से जुडी है. ACB की टीम को एक लोकेशन में बिना लाइसेंसी पिस्टल और 12 लाख रुपए मिले, अमानतुल्ला खान ने कहा वो उनकी लाइसेंसी बन्दूक है लेकिन उन्होंने ACB को लाइसेंस नहीं दिखाया। शुक्रवार को टीम ने वक्फ वॉर्ड के मामले में अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उनके ठिकानों में छापा मारा गया.
वक्फ बोर्ड की जमीन और अवैध नियुक्ति से जुड़ा है मामला
दिल्ली में वक्फ बोर्ड में अवैध रूप से अपने लोगों को नौकरी देने और जमीन के कागजों के साथ हेर-फेर करने को लेकर आम आदमी पार्टी के MLA के खिलाफ एक्शन लिया गया है. मामला 2 साल पुराना है. ओखला से MLA अमानतुल्ला खान को शुक्रवार की दोपहर पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था.
12 लाख कैश और एक पिस्टल मिली
अमानतुल्ला खान के एक ठिकाने से ACB को 12 लाख रुपए कैश मिला और बिना लाइसेंस वाली एक पिस्टल मिली। अमानतुल्ला खान ने एक दिन पहले पोस्ट किया था कि- मैंने वक्फ बोर्ड का नया ऑफिस बनवाया है इसी लिए मेरा बुलावा आया है. लेकिन ACB ने उन्हें अवैध नियुक्तियों से जुड़े मसले में बुलाया था.