कांग्रेस सहित 17 पार्टियों ने लोकसभा में हंगामा किया, स्पीकर के सामने काले झंडे दिखाए

कांग्रेस के द्वारा खड़े किए गए इस हंगामे में TMC सहित 17 पार्टियों ने साथ दिया, सभी काले कपड़े पहनकर लोकसभा पहुंचे

Update: 2023-03-27 07:09 GMT

Lok Sabha News Today: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के बाद कांग्रेस सहित 17 पार्टियों ने सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा मचाया। सभी काले कपड़े पहकर लोकसभा पहुंचे और स्पीकर के सामने काले झंडे दिखाए.  ओम बिड़ला इसके बाद सभा को स्थगित करते हुए लौट गए 

सोमवार सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई. इतने में विपक्षी दलों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। पहले सभा 2 बजे तक स्थगित की गई और बाद में 4 बजे तक सभा को पोस्टपोंड कर दिया गया. 

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा 

प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी काले कपड़े में नज़र आईं, मल्लिकार्जुन खड़गे भी काली पगड़ी पहनकर आए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्ववीट करते हुए लिखा- 

 'लोकतंत्र के लिए "काला अध्याय" ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।' 

खगड़े ने कहा- हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई। जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया।' 

कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई 

संसद में हंगामा शुरू करने से पहले कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. जिसमे TMC, JDU, RDJ, NCP, BRC जैसी 17 पार्टियों के नेता मौजूद थे. यहीं पर संसद में प्रदर्शन करने की प्लानिंग हुई.. 

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है, पीएम मोदी लोकतंत्र खत्म कर रहे हैं. उधर कांग्रेस इस बात पर भी अड़ी है कि अडानी के खिलाफ JPC क्यों नहीं हो रही है. इस मामले में केंद्र सरकार का कहना है कि अडानी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट करवा रहा है. 


Tags:    

Similar News