बेटे को पुलिस ने पकड़ा तो एसपी आफिस केरोसीन लेकर पहुंच गई महिला

छतरपुर। एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ग्रामीण साथ पहुंची और अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगाने की धमकी देने लगी। महिला के द्वारा आग लगाने की धमकी की जानकारी होने के बाद भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया। जहां महिला समझा बुझाकर शांत कराया गया। महिला बताया कि उसके बेटे शनि सिंह चंदेल पर किसी ने जमीनी विवाद को लेकर हरिजन एक्ट का मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है। जिसके चलते उसके बेटे को पुलिस उठा ले गई। इसी बात से आक्रोशित महिला अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंच गई। 

Update: 2021-03-06 17:57 GMT

छतरपुर। एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ग्रामीण साथ पहुंची और अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगाने की धमकी देने लगी। महिला के द्वारा आग लगाने की धमकी की जानकारी होने के बाद भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया। जहां महिला समझा बुझाकर शांत कराया गया। महिला बताया कि उसके बेटे शनि सिंह चंदेल पर किसी ने जमीनी विवाद को लेकर हरिजन एक्ट का मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है। जिसके चलते उसके बेटे को पुलिस उठा ले गई। इसी बात से आक्रोशित महिला अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंच गई। 

महिला ने बताया कि उसके और परिवार जनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से थाने में झूठी शिकायत कराई गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ के हरिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। महिला ने कहा कि यदि मेरी बात नहीं सुनी गई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह कर लेगी। महिला को पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News