DGCA ने Air Asia पर 20 लाख रुपए का जुर्माना क्यों लगाया?

Why did DGCA impose a fine of Rs 20 lakh on Air Asia: डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA ने शनिवार को एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है

Update: 2023-02-12 09:23 GMT

Why did DGCA impose a fine of Rs 20 lakh on Air Asia: डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA ने Air Asia  पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. DGCA के जारी बयान के अनुसार बीते 23 से 25 जनवरी तक विभाग की टीम ने एयर एशिया का निरीक्षण किया था. इस जांच में DGCA ने देखा कि Airasia जरूरी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. फ्लाइट उड़ाने वाले पायलट भी DGCA के नियमों का उल्लंघन करने मिले थे. 

DGCA ने Air India पर लगाया 20 लाख का जुर्माना 

बता दें कि DGCA ने Air Asia के आठ जांच अधिकारीयों पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है. इसके अलावा एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. साथ ही एयर एशिया पर भी 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. 

DGCA ने एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और तमाम जवाबदेह अधिकारीयों को शो कॉज नोटिस भेजा है और ये पुछा है कि प्लेन उड़ाने से पहले पायलट्स को अनिवार्य अभ्यास क्यों नहीं दिलाया गए? DGCA ने इन सभी से लिखित में जवाब माँगा है. 

Vistara पर 70 लाख का जुर्माना लगा था 

Airasia से पहले DGCA के राडार में Vistara एयरलाइन भी आई थी. एयर विस्तारा ने पूर्वोत्तर भारत के कम हवाई सेवा वाले क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों की तय संख्या से कम फ्लाइट्स चलाई थीं। DGCA ने इसे नियमों की अनदेखी माना और जुर्माना लगा दिया था। DGCA ने विस्तार पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था 

वहीं 9 जनवरी को Go First Flight पर भी DGCA ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका था. क्योंकि एयरलाइन की फ्लाइट 55 यात्रियों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गई थी। 

Similar News