Who Is Nandan Nilekani: नंदन नीलेकणि कौन हैं, जिन्होंने IIT Bombay को 315 करोड़ रुपए दान में दे दिए
Nandan Nilekani Biography In Hindi: नंदन नीलेकणि ITT Bombay के पूर्व छात्र हैं.;
Nandan Nilekani Donates 325 Cr IIT Bombay: उद्योगपति नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) 315 करोड़ रुपए डोनेट किए. नंदन नीलेकणि ने ITT Bombay से पासआउट हुए 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर खुद यह एलान किया। इसी के साथ नंदन नीलेकणि देश के शैक्षणिक संसथान को सबसे ज्यादा दान देने वाले पूर्व छात्र बन गए हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब नंदन नीलेकणि ने आईआईटी बॉम्बे को डोनेशन दिया है. इससे पहले उन्होंने IIT (B) को 85 करोड़ रुपए दान में दिए थे. यानी अबतक उन्होंने इस संसथान को 400 करोड़ रुपए दान में दिए हैं.
कौन है नंदन नीलेकणि
Who Is Nandan Nilekani: आपने Infosys कंपनी नाम तो सुना होगा। नंदन नीलेकणि इसी कंपनी के को-फाउंडर हैं. वह IIT Bombay के पूर्व छात्र हैं उन्हें पास आउट हुए 50 साल हो गए हैं. नीलेकणि ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया था।
नंदन नीलेकणि देश को Aadhaar Card, UPI, Fast Tag, GST जैसी टेक्नोलॉजी देने वाली शख्सियत हैं. वर्तमान में नंदन नीलेकणि भारत सरकार के साथ मिलकर Free Accessible Online System को डेवलप कर रहे हैं. 2003 में उन्हें फॉर्चून मैगजीन ने एशिया के बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर का टाइटल दिया था और 2005 में भारत सरकार ने उन्हें पदम् भूषण से सम्मानित किया था. 2022 में Time Magazine ने उन्हें दुनिया के टॉप 100 प्रभावशील व्यक्तियों में शामिल किया था.