WhatsApp Cashback Offer: वॉट्सऐप से पेमेंट करने पर 5 बार मिलेगा 51-51 रूपए, जानिए कैसे?

भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए वॉट्सऐप (Whatsapp) इन दिनों तेजी से ग्राहकों को कैशबैक दे रहा है.;

Update: 2021-11-02 04:15 GMT

WhatsApp Cashback Offer : भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए वॉट्सऐप (Whatsapp) इन दिनों तेजी से ग्राहकों को कैशबैक दे रहा है. बता दे की व्हाट्सप्प ने त्योहारी सीजन देखते हुए पेमेंट करने पर 51 रूपए का कैशबैक दे रहा है.  गूगल-पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm), अमेजनपे (Amazon Pay) जैसी कंपनियों को चुनौती देकर व्हाट्सअप ने एक नया अध्याय शुरू कर दिया है. हाल ही में व्हाट्सप्प के इस ऑफर में आप 51 रूपए 5 बार से ज्यादा पा सकते है. 

इन्हे मिलेगा फायदा 

वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह कैशबैक ऑफर केवल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.20.3 पर ही दिखेगा. यदि आपको भी इस ऑफर का लाभ लेना है तो आप भी अपना  ऐप को अपडेट कर लें. अपडेट होने के बाद पेमेंट सेक्शन में आपको Give Cash, get rs 51 back लिखा दिखेगा. वहां से भी आप ऑफर के बारे में जान सकते हैं.

ऐसे मिलेगा कैशबैक

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको व़ॉट्सऐप से रुपये भेजने होंगे. आप पांच बार कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको पांचों अलग कॉन्टैक्ट को रुपये भेजने होंगे. आपके रुपये भेजते ही कैशबैक के 51 रुपये आपके खाते में आ जाएंगे.


Tags:    

Similar News