Tilkut Making Business: तिलकुट से घर बैठे कर सकते है लाखों की कमाई, 1 किलो 500 रूपए तक बेचा जा रहा है, जानिए!
तिलकुट से घर बैठे लाखो की कमाई की जा सकती है.;
Tilkut Making Business: अगर आप घर बैठे लाखो की कमाई करना चाहते है तो आपको हम सरल आइडिया बताने जा रहे है. हर इंसान चाहता है की उसे कम पैसे खर्च करने पड़े और कमाई लाखो में हो.
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है तिलकुट बनाने का काम. इससे अच्छी खासी कमाई भी हो सकती है. बिहार के गया में इस बिजनेस को शुरू कर आज लोग 'तिलकुट' बनाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहें हैं.
ये है बनाने का तरीका
तिलकुट को (Tilkut Making Business) बनाने के लिए आपको तिल और चीनी से बना तिलकुट और दूसरा है गुड़ से बना तिलकुट. की जरूरत पड़ती है. निश्चित मात्रा में तिल और चीनी/गुड़ के मिश्रण को सबसे गर्म तापमान पर तैयार किया जाता है. इसके बाद अच्छी तरह कूटाई करते हुये इन्हें गोल आकार दिया जाता है. साथ ही इस बात को ध्यान में रखें कि मिश्रण और कूटने की प्रक्रिया ही तिलकुट के पूरे स्वाद को प्रभावित करती है .
इतनी होती है कमाई
इस समय तिलकुट के रेट 250 से लेकर 500 रूपये किलो तक है. औसत मुनाफे की बात करें तो 40 से 55 हजार रूपये तक का मुनाफा हो सकता है. ध्यान रहे कि तिलकुट बनाने के बाद उसकी अच्छी मार्केटिंग भी जरूरी है.