100 रुपए का ये सिक्का आपको बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे?

100 रूपए के सिक्के के बदले आप लाखो रूपए कमा सकते है.;

Update: 2021-11-29 12:43 GMT

100 sikka

यदि आपके पास भी पुराने सिक्के और नोट है तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. जानकारी के मुताबिक यदि आपके पास 100 रुपए के पुराने सिक्के है तो आप आराम से करोड़पति बन सकते है. हम जिस सिक्के की बात कर रहे है उस सिक्के की शुरुआत 1917 में हुई थी. यह सिक्का 1984 तक वैध था. इसके बाद भारत सरकार ने इसे बंद कर दिया था.

सिक्के की खास निशानी यह है कि इस सिक्के के ऊपर इंदिरा गांधी का चित्र अंकित है. अगर आपके पास यह पुराना 100 रुपए का सिक्का मौजदू है तो आप मालामाल बन सकते है. आप इस सिक्के को ओएलएक्स, क्वीकर पर बेच सकते हैं. अगर आप इसे इन वैबसाइट्स पर डालते है तो सिक्के के बदले आपको 80 हजार से एक लाख तक मिल सकते है।

इसी की तरह आप 1 रुपए के पुराने नोट से भी अच्छे पैसे कमा सकते है. जी हां, जिस 1 रुपए के नोट पर 786 अकिंत है उससे आप 1 लाख रुपए तक बना सकते है. ऐसा इसलिए कि 786 नंबर मुस्लिम धर्म का लकी नंबर माना जाता है और इस 1 रुपए के पुराने नोट की मार्किट में बहुत डिमांड है.

(डिस्क्लेमरः यह खबर कई वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के आधार पर बनाई गई है. रीवा रियासत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।) 

Tags:    

Similar News