ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी सुविधा, अब ATM से निपटा सकते है बैंक के ये बड़े काम, पढ़िए नहीं तो होगी देर
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण घर से निकलना अब आसान नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामले को देख अगर आप घर से नहीं निकलना फिर भी कुछ जरूरी कामो के लिए घर से निकलना ही पड़ता है. आपको बता दे की कुछ ऐसे बैंक के काम है जो बिन जाए ATM द्वारा निपटा सकते है.
तो आइए हम आपको उन काम के बारे में बताते हैं कि जिन्हें आप अपने डेबिट कार्ड के जरिए पड़ोस वाले ATM पर निपटा सकते हैं.
अब आप ATM की मदद से अपने बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं. एटीएम के मेनू में ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन सेलेक्ट कर आप इसे शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको डिपॉजिट की अवधि, रकम चुनने के बाद कन्फर्म करने का ऑप्शन चुनना पड़ेगा.
2. मोबाइल रिचार्ज करना किसी भी प्रीपेड मोबाइल को ATM के जरिये रिचार्ज कराया जा सकता है. आप अपने, दोस्तों के या रिश्तेदारों के प्रीपेड मोबाइल को एटीएम के जरिये रिचार्ज करा सकते हैं.. टैक्स भुगतान
अब आप इनकम टैक्स का भुगतान भी अपने एटीएम कार्ड के जरिये कर सकते हैं. अभी तक इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट या थर्ड पार्टी वेबसाइट से किया जाता है, लेकिन अब यह सुविधा ATM पर भी मिलती है. एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट, रेगुलर एसेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है. हालांकि, पहले आपको वेबसाइट या ब्रांच में खुद को रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद ही एटीएम के जरिए टैक्स चुकाया जा सकता है. अकाउंट से पैसे काटने के बाद CIN नंबर जारी होगा. टैक्स जमा होने के 24 घंटे बाद बैंक की वेबसाइट से CIN के जरिये चालान प्रिंट किया जा सकता है.4. कैश जमा करनाATM कियोस्क में बहुत से बैंकों ने अब कैश डिपाजिट मशीन लगा दी हैं. एक बार में आप यहां 49900 रुपये जमा कर सकते हैं. इन मशीनों में 2000, 500, 100 और 50 रुपये के नोट जमा कराये जा सकते हैं.
5. इंश्योरेंस (बीमा) का प्रीमियम चुकाएंएलआईसी (LIC), एचडीएफसी (HDFC) लाइफ और एसबीआई (SBI) लाइफ जैसी बीमा कंपनियों ने बैंक से करार किया है जिससे कि इनके ग्राहक ATM के जरिये प्रीमियम का भुगतान कर सकें. इसके लिए आपको पालिसी नंबर तैयार रखने की जरूरत है. एटीएम के बिल पे सेक्शन में बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें. इसके बाद पालिसी नंबर एंटर करने के बाद जन्म दिन और मोबाइल नम्बर डालें. इसके बाद प्रीमियम की रकम डालें और कन्फर्म कर दें.पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें छोटी रकम के पर्सनल लोन के लिए आप ATM से ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन बैंकिंग या बैंक ब्रांच तक जाने की जरूरत नहीं है. कई प्राइवेट बैंक ATM के जरिये अपने ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. इसे एटीएम के जरिये निकाला जा सकता है. लोन की रकम की गणना एडवांस एनालिटिक्स के जरिये की जाती है. इसके लिए ग्राहक के ट्रांजेक्शन डिटेल, अकाउंट बैलेंस, सैलरी की रकम और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के रीपेमेंट का रिकॉर्ड देखा जाता है.
7. कैश ट्रांसफर अगर आप नेटबैंकिंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो ATM की मदद से आप अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए हालांकि आपको ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर उस खाते को रजिस्टर करना होगा, जिस खाते में रकम ट्रांसफर की जानी है. एक बार में एटीएम से 40000 रूपये तक ट्रांसफर किये जा सकते हैं. एक दिन में आप कई बार रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.