TATA AIA Life Insurance: इस प्लान में मिलता है प्रीमियम का 105% रिटर्न, जानें
TATA AIA Life Insurance: आइये जानते हैं टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस से जुडी हर जानकारी के बारे में।
Is Tata AIA life insurance good know details: टाटा एआईए (Tata AIA) का सम्पूर्ण रक्षा सुप्रीम जीवन बीमा (Supreme Life Insurance) एक नया ट्रम प्लान (Term Plan) है। जिसमें आप अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस प्लान में फायदें के तहत प्रीमियम का 105 फ़ीसदी रिटर्न पाने का मौका,अहम चरणों पर लाइफ कवर बढ़ाने, पूरे जीवन काल की कवरेज की सुविधा, आयकर के लाभ और ऑप्शनल राइडर्स के साथ प्रोटेक्शन को बढ़ा सकना और ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन फैसिलिटी (online medical consultation facility) भी शामिल है। इस जीवन बीमा प्लान (life insurance plan) में सीपीबी के तहत कैंसर समेत 40 गंभीर बीमारियां भी कवर की जाती हैं।
Supreme Life Insurance: मीलेगें ढ़ेर सारे पेमेंट ऑप्शन
अगर आप यह जीवन बीमा लेते हैं, तो आपको ढेर सारे पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। आप सिंगल, मासिक, अर्धवार्षिक, तिमाही या फिर सालाना भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। यह प्लान नव युवकों, शादीशुदा जोड़ों, अभिभावकों ,रिटायर लोगो एवं काम करने वाले महिलाओं के लिए बड़े काम का हैं।
Supreme Life Insurance: विभिन्न प्लांस चुनने का है ऑप्शन
इसमें विभिन्न प्लांस के ऑप्शन है जैसे लाइफ, लाइफ प्लस, लाइफ इनकम और क्रेडिट प्रोडक्ट शामिल है। यह प्लान 100 साल तक लाइफ कवर देता है। राइडर विकल्पों में हेल्थ राइडर, नाॅन लिंक्ड कंम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन राइडर और नॉन लिंक्ड कंम्प्रिहेंसिव हैं। वित्त वर्ष 2020-21 में इसका क्लेम सेटलमेंट अनुपात 98.02 फीसदी रहा। इस जीवन बीमा पॉलिसी में महिला पॉलिसीधारक के लिए प्रीमियम दर सिगरेट पीने वालों, गैर-स्मोकर्स और पुरुषों की तुलना में कम होती है। इस प्लान में एक लाख रुपए का बेसिक सम एश्योर्ड होता है।
इस प्लान में राइडर्स को जोड़ बनाया बेहतर
टाटा एआईए (Tata AIA) के अनुसार इस प्लान को एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट (accidental death benefit) , एटीपीडी, सीपीबी और एचसीबी राइडर्स से जोड़कर बनायें बेहतर।Tata AIA
क्लेम पाने का तरीका
इस पॉलिसी के तहत क्लेम आसानी से मिलता है। यह तीन आसान स्टेप्स में किया जा सकता है। सबसे पहले आपको ऑनलाइन क्लेम (Online Claim) के लिए रजिस्टर करना होगा और फिर जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा कराने होंगें। अब आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर क्लेम को प्रोसेस किया जाएगा। आखिरी चरण में आप की रकम जारी कर दी जाती है।
प्लान लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
आपको प्लान लेने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिसिप्ट जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है।