Hindenburg Report मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा!
Supreme Court will hear in Hindenburg Report case: 10 फरवरी को SC गौतम अडानी की याचिका पर सुनवाई करेगा
Supreme Court will hear in Hindenburg Report case: Hindenburg Vs Adani Group का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अडानी ग्रुप पर हिंडेनबर्ग ने 5 आरोप लगाए हैं. SC में याचिका दी है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. अडानी के वकील विशाल तिवारी ने बताया है कि शुक्रवार को इस मामले से जुडी पहली सुनवाई होगी।
बता दें कि अडानी ग्रुप के वकील आकाश तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के रिटार्ड जज की निगरानी में एक समिति गठित करने की मांग की गई है। एडवोकेट ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले की अर्जेंट लिस्टिंग की अपील की थी।
हिंडेनबर्ग ने अडानी को तगड़ा नुकसान पहुंचाया
गौरतलब है कि 24 जनवरी को Hindenburg की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसके बाद Adani Group के सभी कंपनियों के शेयर नीचे गिर गए थे. गौतम अडानी Top 10 Rich List से भी बाहर हो गए हैं. जहां वो दुनिया के तीसरे सबसे धनि व्यक्ति थे अब वह मुकेश अंबानी से भी पीछे हो गए हैं. फ़िलहाल सबसे अमीरों की लिस्ट में उनका स्थान 25वां है.
अडानी पर क्या आरोप हैं
Hindenburg ने अडानी पर 5 आरोप लगाए हैं.
- अडानी ग्रुप की कंपनियां उनके शेयरों की कीमत को मैनिपुलेट करके बढ़ाया है
- मनी लॉन्ड्रिंग और अकाउंटिंग में फ्रॉड किया है. 8 साल में 5 CFO को बदला है
- ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयर 85% तक ओवर वैल्यूड हैं
- अडानी पर 2.20 लाख करोड़ का कर्ज है जो उनकी संपत्ति से ज़्यादा है
- मोरिशियस और दुसरे देशों की कंपनियों को पैसे भेजकर अडानी ने अपने ही शेयर खरीदे हैं
संसद में प्रदर्शन जारी
इधर विपक्ष अडानी के खिलाफ JPC जांच की मांग पर अड़ा हुआ है. बीते दिन इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण से वालकॉट कर दिया था.