SBI नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में निकाल सकेंगे 25 हजार रुपए
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ने नॉन-होम ब्रांच से कैश विदड्राल (Cash withdrawal) की लिमिट में बदलाव किया है। ये बदलाव कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए हैं ताकि ग्राहक अपने करीब की ब्रांच से ज्यादा रकम की निकासी कर सकें।;
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ने नॉन-होम ब्रांच से कैश विदड्राल (Cash withdrawal) की लिमिट में बदलाव किया है। ये बदलाव कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए हैं ताकि ग्राहक अपने करीब की ब्रांच से ज्यादा रकम की निकासी कर सकें।
बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि नॉन-होम ब्रांच (अपनी घरेलू शाखा से अलग शाखाओं) से पैसे निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है। ये बदलाव 30 सितंबर तक मान रहेंगे।
ये हैं नए नियम
ग्राहक अब अपनी घरेलू शाखा से अलग दूसरी शाखाओं से ज्यादा पैसा निकाल सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक सेविंग बैंक पासबुक के साथ विड्रॉल फॉर्म के जरिए अपने नाम पर अब प्रतिदिन 25 हजार रुपए तक नकद निकाल सकते हैं।
ग्राहक चेक के द्वारा अपने नाम पर 1 लाख रुपए प्रतिदिन तक निकाल सकते हैं। थर्ड पार्टी के द्वारा (सिर्फ चेक के जरिये) पैसा निकालने की सीमा 50 हजार की गई है।