SBI Internet Banking: 11 और 12 दिसंबर को इतने घंटे बंद रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

SBI internet Banking: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है.

Update: 2021-12-11 05:40 GMT

SBI

SBI internet Banking: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी की 11 और 12 दिसंबर, 2021 को कुछ घंटे के लिए अवेलबल नहीं रहेंगी. SBI ने बताया की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं 5 घंटे के लिए नहीं मिल सकेंगी.

ट्वीट में बताया ये 

SBI ने ट्वीट कर बताया की "हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं." इसमें आगे कहा गया है कि, "हम 11 दिसंबर 2021 को रात 11.30 बजे से सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम करेंगे. इस दौरान INB/Yono/Yono Lite/Yono Business /UPI अवेलबल नहीं रहेंगी. हमें असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें."



एसबीआई के ग्राहकों को इस मेंटेनेंस के लिए बैंक के साथ सहयोग करना होगा. एसबीआई ने कस्टमर्स को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद जताया है, साथ ही यह भी कहा है कि वो ऐसा कस्टमर्स का बैकिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए कर रहा है.


Tags:    

Similar News