Repo Rate Hike: RBI ने महंगाई कम करने के लिए फिर से लोन महंगा कर दिया

Repo Rate Hike News In Hindi: ऐसा लगता है कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को सिर्फ Repo Rate बढ़ाना आता है

Update: 2022-12-07 07:33 GMT

Repo Rate Hike News Hindi: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी RBI ने एक बार फिर से महंगाई कम करने के नामपर लोन महंगा कर दिया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट को 0.35% बढ़ा दिया है. साल 2022 में रेपो रेट 5वीं बार बढ़ाया गया है. ऐसा लगता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास महंगाई कम करने के लिए सिर्फ Repo Rate Hike ही एक मात्र विलल्प बचा है. 

ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए 5 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी. गवर्नर शक्तिकांत दस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नई ब्याज दरों से जुडी अनाउंसमेंट की. इससे पहले सितंबर में Repo Rate बढाकर 5.90% किया गया था. 

एक साल में 5 बार बढ़ाया रेपो रेट 

RBI ने इस साल सबसे पहले 2 मई को 0.40% रेपो रेट हाईक किया था. तब यह 4% से बढ़कर 4.40% हुआ था. इसके बाद 6 जून को 0.50% की वृद्धि करते हुए इसे 5.40% तक पहुंचा दिया गया. सितंबर महीने में फिर से इसे 0.40% इंक्रीज करते हुए 5.90% कर दिया गया और अब Repo  Rate को 0.35% बढ़ाते हुए 6.25% कर दिया है 

रेपो रेट क्यों बढ़ाया जा रहा है 

RBI महंगाई बढाकर महंगाई कम करने की स्ट्रैटजी अपना रही है. पहले जानते हैं कि रेपो रेट क्या होता है? 

What Is Repo Rate: RBI सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों का पापा होता है. जो बैंकों को लोन देता है. बैंक को दिए लोन में जो ब्याज RBI अपनी तरफ से लगाता है उसे Repo Rate कहते हैं. मतलब अगर SBI RBI से 100 रुपए का लोन लेता है तो उसे बदले में RBI को रेपो रेट रहित 106.25 रुपए लौटाने होंगे। अब बैंक को लोन लेना महंगा पड़ रहा है तो बैंक अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन में ब्याज दर को बढ़ाता है. 

RBI जिस हिसाब से रेपो रेट बढ़ाता है वैसे ही बैंक अपने लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा देते हैं. जिससे आपकी EMI महंगी हो जाती है. 

रेपो रेट बढ़ाने से महंगाई कैसे कम होती है 

How Inflation Decreases By Increasing Repo Rate: इसमें बेकिस इकोनॉमिक्स का फार्मूला लागु होता है. When Price Increases Demand Decreases यानी जब कीमत बढ़ती है तो डिमांड कम हो जाती है. और डिमांड कम होती है तो कीमत घटती है.


Tags:    

Similar News