RBI Repo Rate Hike: फिर रेपो रेट बढ़ाने वाला है RBI! शेयरमार्केट में रेपो रेट बढ़ने से क्या असर होगा

RBI Repo Rate Hike: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) दोबारा Repo Rate में वृद्धि करने वाला है;

Update: 2022-06-06 09:15 GMT

RBI Repo Rate Hike: भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) एक बार फिर से Repo Rate बढ़ाने वाला है, ज्ञात हो कि मई 2022 में ही RBI ने Repo Rate में संशोधन करते हुए इसे 4% से बढाकर 4.40% कर दिया था, अब ऐसी जानकारी फिर से सामने आ रही है कि RBI एक बार फिर से Repo Rate .40% बढ़ा सकता है. 

गौरतलब है कि मई में 0.40% रेपो रेट RBI ने बढ़ाया था, जिसके बाद से बैंक से लोन लेना और चुकाना दोनों महंगा हो गया था, लेकिन महंगाई को नियंत्रित करने के लिए RBI एक बार फिर से रेपो रेट 0.40% बढ़ा कर इसे 4.80% कर सकता है. जिसके बाद लोन लेना-चुकाना और भी ज़्यादा महंगा हो जाएगा। 

रेपो रेट बढ़ने से शेयर मार्केट में क्या असर पड़ता है 

How Does Increasing Repo Rate Affect the Stock Market? रेपो रेट और स्टॉक मार्केट के बीच का कनेक्शन समझने से पहले यह जानना अधिक जरूरी है कि रेपो रेट होता क्या है 

रेपो रेट क्या होता है 

What Is Repo Rate: आसान शब्दों में कहें तो RBI द्वारा बैंकों पर लगाए जाने वाले ब्याज को रेपो रेट कहते हैं, जैसे लोग बैंक से लोन लेते हैं ना... वैसे बैंक RBI से आपको लोन देने के लिए लोन देते हैं. और RBI बैंकों को दिए जाने वाले लोन पर जो ब्याज लता है उसे Repo Rate कहा जाता है. 

रेपो रेट बढ़ने से शेयर मार्केट नीचे क्यों गिर जाता है 

Why does the stock market fall when the repo rate rises: Repo Rate बढ़ता है तो इसका सीधा असर मार्केट पर पड़ता है, जो लोग बैंक से लोन लेने की सोच रहे होते हैं वो बढे हुए ब्याज को देखकर अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं, EMI से खरीदी कम हो जाती है, इन्वेस्टर्स अपना पैसा वापस निकालने लगते हैं और मार्केट नीचे चला जाता है। जैसे आपको EMI में एक लाख रुपए का मोबाइल लेना है, अब रेपो रेट बढ़ा तो EMI महंगी हो गई, ऐसे में आप बढ़ी हुई दर और अपने बजट को देखते हुए मोबाइल खरीदने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. पूरा खेल कंज्यूमर और मार्केट से जुड़ा है. 

RBI Repo Rate News: RBI की मौद्रिक निति समिति 6 जून से बैठक शुरू कर चुकि है, जो 8 जून तक चलेगी, इस बीच RBI दोबारा से रेपो रेट बढ़ा सकता है. जिसके बाद RBI Repo Rate 4.40% से बढ़कर 4.80 या उससे भी ज़्यादा हो सकता है. 

Tags:    

Similar News