RBI ने Repo Rate फिर बढ़ा दिया, RBI ने रेपो रेट 0.25% बढाकर 6.50% कर दिया
RBI increased the repo rate again: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने महंगाई कम करने के नाम पर एक साल में छटवी बार Repo Rate में इजाफा किया है;
New Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई कम करने के नामपर फिर से Repo Rate में बढ़त कर दी है. एक साल में यह छटवी बार है जब RBI ने Repo Rate इंक्रीज कर दिया है. बुधवार को रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। यानी एक बार फिर से बैंक से लोन लेना और EMI चुकाना महंगा हो गया है मगर बैंक में FD कराने वाले ग्राहकों को फायदा पहुंचा है.
एक अगस्त 2018 को भी RBI ने Repo Rate को अपने सबसे ऊँचे स्तर में पहुंचा दिया था. तब रेपो रेट 6.50% पहुँच गया था और अब 8 फरवरी से रेपो रेट 6.50% हो गया है.
RBI ने छटवी बार Repo Rate बढ़ाया
रेपो रेट बढ़ाने का सिलसिला पिछले साल मई से शुरू हुआ, BI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था। इसके बाद 22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। और 6 से 8 जून को हुई मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया। इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई। फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया, जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई। सितंबर में ब्याज दरें 5.90% हो गई। फिर दिसंबर में ब्याज दरें 6.25% पर पहुंच गई। अब ब्याज दरें 6.50% पर पहुंच गई है।
यूनियन बजट पास होने के बाद MPC की पहली बैठक आयोजित हुई है. ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 फरवरी से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी घोषणा की। इससे पहले दिसंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़कर 6.25% किया गया था।