Amazon Pay पर RBI ने लगाया 3.06 करोड़ का जुर्माना! KYC नियमों का पालन नहीं किया

RBI imposed a fine of 3.06 crores on Amazon Pay: RBI ने Amazon Pay पर 3.06 करोड़ की पेनल्टी लगाई है

Update: 2023-03-04 07:51 GMT

RBI imposed penalty of 3.06 crores on Amazon Pay: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने Amazon Pay पर 3.06 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है. Amazon Pay India पर KYC नियमों का उल्लंघन करने के आरोप हैं. बताया गया है कि कंपनी KYC से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी. जिसके बाद RBI को Amazon Pay के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा. 

बताया गया है कि RBI ने Payment And System Act 2007 के सेक्शन 30 के तहत Amazon Pay पर पेनल्टी लगाई है. 

RBI ने पहले नोटिस दिया 

KYC के नियमों का पालन न करने पर RBI ने पहले Amazon Pay को शो कॉज नोटिस भेजा था. RBI ने नोटिस में पुछा था कि- KYC के नियमों का पालन न करने पर आपके खिलाफ क्यों जुर्माना ना लगाया जाए? कंपनी ने अपना जवाब RBI को लिखकर दिया मगर RBI कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं रहा. जिसके बाद RBI ने Amazon Pay पर 3.06 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। 

Amazon Pay के यूजर्स काफी कम हैं 

बता दें कि भारत में Amazon Pay के यूजर्स काफी कम हैं. जबकि कंपनी अपनी E-Commerce के साथ UPI सर्विस देती है. भारत में 49% लोग PhonePe का इस्तेमाल करते हैं इसके बाद 34% लोग GooglePay और 11% लोग Paytm इस्तेमाल करते हैं. 1.8% लोग CredPay और बाकी रह गए 3.5% में WhatsApp Pay, Amazon Pay और Banking UPI App का इस्तेमाल होता है. 

जाहिर है कि भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI कंट्रोल करता है. IMPS, RuPay,UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती हैं। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मेंडेटरी किया था। 

Similar News