PNB Agriculture Loan : किसानो के लिए ख़ुशख़बरी, पंजाब नेशनल बैंक दे रही कृषि लोन, बस करना होगा ये...
किसानों के लिये बैंक कृषि लोन (Bank Agriculture Loan) देते है। उसी तरह पीएनबी (Panjab National Bank) किसानों को लोन के लिए बेहतर स्कीम ला रहा है।;
PNB Agriculture Loan : किसानों के लिये बैंक कृषि लोन (Bank Agriculture Loan) देते है। उसी तरह पीएनबी (Panjab National Bank) किसानों को लोन के लिए बेहतर स्कीम ला रहा है। बैंक ने कहा कि जो किसान लोन की तलाश में हैं या लोन लेना चाह रहे हैं, वो पीएनबी की स्कीम को एक बार देख सकते हैं। किसान 5 स्टेप्स में कृषि लोन ले सकते हैं।
बैंक ने किया ट्वीट
पीएनबी ने एक ट्वीट किया कि वित्तीय चिंताओं से लेकर चमत्कारों तक, पंजाब नेशनल बैंक से इन 5 स्टेप्स के जरिए अप्लाई करके कृषि लोन। दरअसल किसान मौसमी कृषि कार्यों के लिए, जमीन खरीदने और खेती के औजारों को खरीदने के लिए कृषि लोन लेते हैं। इसके अलावा किसानों की तरफ से एग्रीकल्चर लोन फर्टिलाइजर, बीज, कीटनाशकों को खरीदने में भी किया जाता है।
लोन लेने के लिए अपनाए ये 5 स्टेप्स
-सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और क्लिक करें.
-फिर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और लोन पर क्लिक करें.
-इसके बाद एग्रीकल्चर लोन न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
-फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें.
-अब इसके बाद फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें.