PM Swamitva Yojana 2021: ग्रामीणों को उनके जमीन पर मालिकाना हक दिलाती है यह योजना

PM Swamitva Yojana 2021 in hindi: जानिए पीएम स्वामित्व योजना से जुडी हर जानकारियों के बारे में..

Update: 2021-11-15 05:32 GMT

PM Swamitva Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 24 अप्रैल 2020 को किया गया था। इस योजना के द्वारा सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के उद्देश्य योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि किसान को उसकी जमीन का अधिकार मिल सकेI अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में PM Swamitva Yojana क्या है, इसका लाभ कौन-कौन उठा पाएगा अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े -

PM Swamitva Yojana क्या है -

पीएम स्वामित्व योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक जन कल्याणकारी योजना है इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देना है अगर उनके पास कम जमीन के कागज नहीं है तो सरकारी योजना में सभी प्रकार के उन किसानों को शामिल करेगी जो अपने जमीन का मालिकाना हक पाना चाहते हैं। 

PM Swamitva Yojana का प्रमुख उद्देश्य क्या है -

योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के में आर्थिक सामाजिक शक्ति करण और ग्रामीण आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और विश्वास दोनों को बढ़ाया जा सके। इस योजना का लाभ विशेष तौर पर किसान भी उठा पाएंगे जिनके पास जमीन के कागज नहीं है सरकार ऐसे किसानों को मालिकाना हक देगी और साथ में किसानों के जमीन के रिकॉर्ड को भी अपने पास store करेगी। ताकि सरकार ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए दूसरे प्रकार की योजना को निर्मित करने में सरकार को सहायता मिलेगी।  इस योजना के द्वारा सरकार जमीन से जुड़े हुए फर्जीवाड़ा को भी रोकना चाहती है। 

Pm Swamitva Yojana के प्रमुख लाभ क्या है

● जमीन से जुड़े हुए फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को रोकना

● सरकार के द्वारा जमीनों को digital तरीके से उनके डाटा को store करना

● योजना के द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपनी जमीन के मालिकाना हक के डॉक्यूमेंट प्राप्त करने हेतु से पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि ऑनलाइन तरीके से उसे प्राप्त हो जाएगा 

● Pm Swamitva Yojana के अंतर्गत के अंतर्गत अब ग्राम पंचायत में आने वाले सभी किसानो को लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी

● योजना के अंतर्गत सरकार सही प्रकार के जमीन का विवरण ड्रोन के माध्यम से collect करेगी

PM Swamitva Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है-

● सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे

● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को new registration ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे 

● आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा

● जहां आपको सही प्रकार की जरूरी जानकारी भरनी होगी और जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे अटैच करना होगा 

● फिर आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन करने के लिए आपके द्वारा रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड दिया होगा। आप इनका उपयोग करने के पश्चात् ही पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। 

PM Swamitva Yojana के अंतर्गत आपको किस प्रकार का card दिया जाएगा -

योजना के अंतर्गत आपको सरकार की तरफ से संपत्ति कार्ड प्रदान किया जाएगा जो आपके जमीन का मालिकाना हक का सर्टिफिकेट होगा। 

Tags:    

Similar News