PM Kisan Yojana KYC Last Date: सरकार ने बढ़ाई पीएम किसान योजना केवाईसी की डेडलाइन
PM Kisan Yojana KYC Last Date: Government has increased the deadline of PM Kisan Yojana KYC;
PM Kisan Yojana KYC Last Date: सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधान मंत्री किसान योजना केवाईसी की डेड लाइन आगे बढ़ा दी है, अब किसानों के पास PM Kisan Yojana KYC कराने के लिए पर्याप्त समय है. अब इस बार भी जो किसान बढ़ाई गई तारिख के अंदर भी KYC नहीं करा पाएंगे उन्हें अगली किश्त का भुगतान नहीं होगा
पीएम किसान योजना KYC की आखिरी तारिख
PM Kisan Yojana KYC Last Date: सरकार ने किसानों की मांग को सुनते हुए पीएम किसान योजना केवाईसी की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है, मतलब किसानों के पास अभी बहुत समय है. पहले यह डेट 31 मई थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।
पीएम किसान योजना की केवाईसी कैसे करें
How to do KYC of PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के हितग्राही किसान दो तरीकों से PM किसान के लिए ई केवाईसी कर सकते हैं। या तो अपने CSC पर जाकर भी अपनी e-KYC करवा सकते हैं। इसके अलावा KYC प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की वेबसाइट से पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की मदद से OTP के जरिए e KYC घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana KYC Kaise Kare
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और e-KYC का ऑप्शन चुनें अब अपना आधार नंबर और रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर दर्ज करें अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसे दर्ज कर दें आधार OTP डालने के बाद आपकी प्रोसेस पूरी हो जाएगी और पीएम किसान योजना में आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी