लोगों ने पूछा पट्रोल-डीज़ल महंगा क्यों हो रहा है तो पेट्रोलियम मंत्री अमेरिका-कनाडा बताने लगे

Why is petrol and diesel getting expensive: देश में बढ़ते ईंधन के दामों पर केंद्र सरकार ने बयान दिया है

Update: 2022-04-05 13:03 GMT

Why is petrol and diesel getting expensive: देश में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में फिर से उछाल आने लगा है. 22 मार्च से लेकर 5 अप्रेल तक 13 बार दाम बढ़े हैं. पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई को लेकर अब सरकार ने जनता को बयान दिया है. जिसमे खुद के द्वारा वसूले जाने वाले भारी-भरकम टैक्स को छोड़कर दुनिया भर का गणित पढ़ाया है। 

जहां ईंधन की महंगाई से देश में हाहकार मचा है वहीं सदन में भी विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है। मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में भारत कीमतों में बहुत कम बढ़ोतरी कर रहा है. अन्य देशों की तुलना की जाए तो वहां ईंधन के दाम ज़्यादा बढ़ें हैं यहां तो फिर भी बहुत कम है।  

अमेरिका-कनाडा बताने लगे 

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरे हिसाब से भारत में सिर्फ 5% रेट बढ़ें हैं जो अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है. कीमतों में इजाफा सिर्फ भारत में नहीं हो रहा है. अप्रेल 2021 से मार्च 2022 के बीच अमेरिका में ईंधन 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, ब्रिटेन में 55% फ़्रांस में 50% और स्पेन में 58% का इजाफा हुआ है। 

15 दिन में 9 रुपए से ज़्यादा रेट बढ़ गए 

बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. और अबतक 9.20 रुपए तक ईंधन महंगा हो गया. पेट्रोल-डीज़ल के दाम उसी रेट में पहुंच गए हैं जैसे हालत नवंबर में थे. तब क्रूड सस्ता था फिर भी तेल महंगा हुआ था. जब नवंबर में रेट बढे थे तब पेट्रोलियम मंत्री फ्री वैक्सीन का ज्ञान दे रहे थे. 


Similar News