Oxfam India Report On Rich Poor Gap India: भारत में 70 करोड़ लोगों से ज़्यादा पैसा टॉप 21 अमीरों के पास है

Oxfam India Report on Rich Poor Gap India: इंडिया के टॉप 21 अमीरजादों के पास इतना पैसा है जितना देश की 70 करोड़ आबादी के पास भी नहीं है;

Update: 2023-01-16 09:46 GMT

Oxfam India Report on Rich Poor Gap India: भारत में अमीरों और गरीबों बीच का अंतर बताने वाला नया डेटा सामने आया है. ऑक्सफैम इंडिया की एक नई रिपोर्ट (Oxfam India Report On Rich Poor Gap India) से पता चलता है कि भारत के अमीर और गरीब लोगों में कितना फर्क है. इस रिपोर्ट का कहना है कि भारत के टॉप 21 अमीर लोगों के पास इतना पैसा है जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास भी नहीं है. वहीं देश में अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 166 हो गई है. 

"सरवाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी".

Survival of the Richest The India Story: ऑक्सफैम इंडिया की नई रिपोर्ट है "सरवाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी" जिसमे कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे अमीर और गरीब की आर्थिक स्थिति के सही हालात मालूम होते हैं. देश की 70 करोड़ आबादी से ज़्यादा पैसा जब टॉप 21 कारोबारियों के पास हो तो सोचिये उन गरीबों की जिंदगी किस हालत से गुजर रही होगी 

हैरान करने वाली बात ये है कि सरकार GST का 64% हिस्सा 50% मिडल क्लास और गरीबों से लेती है. जबकि 10% अमीरों से सिर्फ 3% GST कलेक्ट होता है. सालाना आधार पर मिडल क्लास और गरीब लोग सरकार को बतौर GST 14.83 लाख करोड़ रुपए देते हैं. 

  • देश के 1% अमीरों के पास 40% संपत्ति 
  • भारत के 5% अमीरों के पास देश की संपत्ति का 60 फीसदी हिस्सा है 
  • नीचे के 50% जनता के पास सिर्फ 3% संपत्ति है 
  • टॉप 21 अमीरों के पास 70% लोगों से अधिक संपत्ति है 
  • गौतम अडानी की संपत्ति साल 2022 में 46% बढ़ी है 
  • 2019 में भूख से त्रस्त भारतीय 19 करोड़ थे जो 2022 में 35 करोड़ हो गए. 
  • सरकार जो 80 करोड़ लोगों को राशन बांट रही है पता नहीं वो किसके पेट में जा रहा है 
  • 2022 में 5 साल से कम उम्र के 65% बच्चे सिर्फ भूख की वजह से मरे हैं 

अमीर गरीब का फालसा कैसे मिटेगा 

देखा जाए तो मिट सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि सब बराबर हो जाएं। अगर सरकार अमीरों पर टैक्स बढाकर उस रकम को मिडल कलस और गरीब के विकास पर लगाए तो सब संभव है. इसके लिए अरबपति कारोबारियों पर जबरन संपत्ति टैक्स व इनहेरिटेंस टैक्स जैसे टैक्स लगाने पड़ेगे ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका और चाइना करता है. 

क्योंकि देश में ऐसे अरबपति हैं जितने पास इतना पैसा है कि वो हर दिन 1 करोड़ खर्च करें तो भी उनकी पुश्तें अरबपति बनी रहेंगी। वो इस पैसे का क्या इस्तेमाल करेंगे उन्हें खुद नहीं मालूम। अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब तो पैदा ही मरने के लिए हो रहा है. 



Similar News