PNB में खोले ये खाता और पाएं फ्री में 20 लाख रुपए

PNB MySalary Account आपको लाखो रूपए कमाने का मौका दे रहा है.

Update: 2021-10-01 04:42 GMT

PNB

PNB MySalary Account: इन दिनों बैंक अपने ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर दे रहे है. ऐसे में अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) के ग्राहक है तो आप लिए इससे ज्यादा ख़ुशी की बात हो ही नहीं सकती है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में बैंक ने नया नियम लागू किया है. जिसमे सीधे तौर पर 23 लाख रूपए का फायदा होगा. 

जानकारी के मुताबिक अगर आप नौकरी करते है तो ये स्कीम आपके लिए ही है. बैंक ने बताया की जॉब करने वाले लोगो को माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) का खाता जरूर खुलवा लेना चाहिए. बैंक ने बताया की हम ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रहे है. चलिए जानते है बैंक आपको किस तरह की सुविधा दे सकता है. 

बैंक ने कहा की अगर आपने अपनी सैलरी को बचत के तौर पर रखा है तो सैलरी को बैंक की स्कीम में जमा करे. बता दे की इस स्कीम में आपको दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (Overdrawn) और स्वीप सुविधा का भी फायदा मिलेगा.

बैंक ने बताया की अगर आप PNB MySalary Account को खुलवाते हैं, तो आपको इसपर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) मिल सकता है.

ऐसे समझे इस अकाउंट के बारे

जिन लोगों की 10 से 25 हजार महीने के हिसाब से सैलरी है, उन्हें Silver Category में रखा गया है.

वहीं इससे ऊपर 25001 से 75000 रुपए वालों को Gold Category में रखा गया है.

इसके अलावा 75001 से 150000 रुपये वालों को Premium Category में रखा गया है.

वहीं जिनका 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी हैं, उन्हें Platinum Category में रखा गया है.

ऐसे उठाएं बेनिफिट

दरअसल बैंक अपने सभी ग्राहकों को Overdraft की सुविधा देता है. इसमें सभी Category अलग-अलग दी गई है. (PNB Overdraft facility) वहीं अगर आप इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट करें.

Silver Category वालों को 50 हजार रुपए तक Overdraft की मिलेगी सुविधा.

Gold Category वालों को 150000.

Premium Category वालों को 225000.

Platinum Category वालों को 300000.

Tags:    

Similar News