Most Expensive Things Owned by Elon Musk: एलोन मस्क के पास है दुनिया की 6 सबसे महंगी चीज़ें

Most Expensive Things Owned by Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क भले ही अपने आलीशान मेंशन को बेचकर किराए के कमरे में रहते हैं लेकिन उनके पास दुनिया की सबसे महंगी चीज़ों का कलेक्शन है;

Update: 2022-04-27 08:22 GMT

Most Expensive Things Owned by Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर इंसान के पास दुनिया की सबसे महंगी चीज़ें न हो तो कैसी रईसी? भले ही एलोन मस्क अपने आलीशान मेंशन को बेचकर एक किराए के छोटे से घर में रहते हैं लेकिन उसके पास कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो दुनिया की सबसे महंगी चीज़ों में गिनी जाती हैं. Elon Musk एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने पैसों की ताकत दिखाते हुए 44 बिलियन डॉलर में Twitter को खरीद लिया है. 

Elon Musk Current Net worth 2022:इस साल मस्क दुनिया के सबसे पहले ऐसे अमीर इंसान बन गए थे जिसके पास 3 ट्रिलियन की संपत्ति हो, 3 ट्रिलियन मतलब भारत की इकोनॉमी, खैर बाद में मार्केट डाउन होने से मस्क के पास अब सिर्फ 2.67 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति रह गई है.  

Elon Musk's Companies List 

Elon Musk सिर्फ Tesla और Twitter के मालिक नहीं हैं, उनकी एक खुद की स्पेस एजेंसी है जिसका नाम SpaceX है, साथ में Hyperloop One, Starklink, Neuralink, The Boring Company, Paypal, Solar City, जैसी कंपनियों के मालिक हैं. 

Most Expensive Things Elon Musk owns: 

SpaceX Market Value- 74 बिलियन डॉलर 

Tesla Market Value- 5,382 करोड़ डॉलर 

SollarCity Market Value- 3.5 बिलियन डॉलर 

475 करोड़ का रॉकेट लॉन्च व्हीकल्स 

Falcon 9 Price: Elon Musk की SpaceX के पास अंतरिक्ष में रॉकेट छोड़ने वाले व्हीकल Falcon 9 है जिसकी कीमत 62 बिलियन मतलब 475 करोड़ रुपए है 

Elon Musk's House Price 


Elon Musk भले छोटे से किराए के घर में रहते हैं लेकिन उनके पास 165 करोड़ रुपए के बंगले हैं. केलिफोर्निया के Bel Air Mansion में 20,248 वर्गफीट के एरिया में मस्क का शानदार मेंशन है, जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपए है. वहीं एक बंगला लॉस एंजेलिस में है जो 35 करोड़ रुपए का है। 

Elon Musk Car Collection 

Elon Musk Car Price: एलोन मस्क के पास कई एक्सपेंसिव रेसिंग कार्स हैं, जिसमे सबसे महंगी McLaren F1 Hypercar (92 करोड़ रुपये), Mclaren F1 (7.66 करोड़ रुपये), Lotus Esprit submarine (7 करोड़ रुपये), Tesla Roadster (1.53 करोड़ रुपये), 1967 E-Type Jaguar (80 लाख रुपये), Audi Q7 (54 लाख रुपये) और Hamann BMW M5 (38 लाख रुपये) समेत कई अन्य लग्ज़री कार्स उनके कलेक्शन में है 

Elon Musk's Privet jet Price 

Elon Musk के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए है 

Elon Musk's Private Yachts Price 

मस्क के पास कई प्राइवेट याच हैं जिसमे से सबसे महंगे याच की कीमत 5359 करोड़ रुपए है 

Tesla Diamond Ring Price 


एलोन मस्क के पास एक बेशकीमती डायमंड रिंग है, को प्लैटिनम और कस्टम कट डायमंड से बनी है. इस रिंग में Tesla का लोगो बना हुआ है, जो ट्रिलियन कट डायमंड है. इस रिंग की कीमत 40000 डॉलर मतलब 30.63 लाख रुपए है. 

ये होती है रईसी और ऐसे ही अनसुनी जानकारियों और डेली न्यूज़ अपडेट्स के लिए RewaRiyasat.com को फॉलो करते रहिये 


Tags:    

Similar News