दिवाली में होगी पैसो की बारिश, यदि आपके पास है 1945 में बना ये 5 का सिक्का, तो मिलेंगे इतने लाख रूपए, जानिए कैसे?

1945 में बना 5 का सिक्का आपको लखपति बना सकता है.;

Update: 2021-11-01 12:44 GMT

5 RUPAY SIKKA 

Money Tips: अगर आपकी नौकरी छूट गई है और आपको अर्जेंट में पैसो की जरूरत है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको हम कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे लाखो रूपए की कमाई कर सकते है. यदि आपके पास 5 रुपये का सिक्का है तो आप इसके बदले में 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. कुछ बड़े बिजनेस मैन या अन्य व्यक्ति ऐसे होते है जिन्हे एंटीक चीजें इकट्ठा करना अच्छा लगता है. उसके बदले में वो लाखो रूपए देने के लिए तैयार हो जाते है. बता दे की कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो पुराने सिक्को की खरीदी बिक्री करती है. 

इसलिए मिल रहा 5 लाख 

बता दे की 5 रुपये के इस सिक्के के बदले 5 लाख रुपये इसलिए दिया जा रहा है क्योकि ये कोई सिक्का नहीं है. ये काफी रियर सिक्का है. इसे खाद्य एवं कृषि संघठन के 70वीं वर्षगांठ पर जारी किया गया था. 

ऐसे बेचे 

-अगर आपके खाद्य एवं कृषि संघठन के लोगो वाला ये 5 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.

-इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.

-इस दुर्लभ फोटो वाला सिक्का बेचने के लिए आप सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें.

-इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.

-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.

-वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.

इन साइट्स पर करे सेल

1. http://dir.indiamart.com/impact/old-coins.html

2. https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/

3. http:www.indiancurrencies.com

(डिस्क्लेमरः यह खबर अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई सूचनाओं पर आधारित है. रीवा रियासत न्यूज़ इस तरह के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags:    

Similar News