घर बैठे ऐसे मिलेगी LIC ग्राहकों को पॉलिसी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, करना होगा बस ये काम, जानिए!
LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.;
एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. LIC के ग्राहक लाखो में नहीं बल्कि करोडो में है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे LIC से जुडी सारी जानकारी के बारे में आराम से जान सकते है. चलिए बताते है कैसे?
बता दे की हाल ही में एलआईसी (LIC) ने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर ही जरूरी जानकारी भेजने का इंतजाम किया है. चलिए हम आपको बताते है की आसान स्टेप्स के जरिए आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
फॉलो करें ये स्टेप्स
1. एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.
2. वेबसाइट खुलते ही 'कस्टमर सर्विसेज' का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर, पेज पर नीचे की तरफ आएं.
3. लिस्ट में से 'अपडेट यॉर कॉन्टैक्ट डिटेल्स ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें.
4. नयी विंडो में पेज खुलेगा, वहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
5. सब कुछ दर्ज कर देने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
6. अब अपना पालिसी नंबर दर्ज करें.
7. इसके बाद 'वैलिडेट पॉलिसी डिटेल्स' पर क्लिक करें जिसके साथ ही आपकी डिटेल्स पॉलिसी के साथ लिंक होकर अपडेट हो जाएंगी.
घर बैठे ऐसे चैक करें
1. एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं.
2. यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं.
3. रजिस्ट्रेशन होते ही आप कभी भी पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
कॉल से भी ले सकते हैं जानकारी
1. 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.
2. 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.
-एक बार ऑनलाइन पोर्टल पर आपका नंबर रजिस्टर होने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही अपनी पाॉलिसी का भुगतान कर सकते हैं.