LED Bulb Business: शुरू करें एलईडी बल्ब का बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई, बस करना होगा ये काम, जानिए!
LED Bulb का Business कर आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.;
LED Bulb Business: जब से LED Bulb Making business, LED Business Tips, making machine, led bulb making kit, LED Bulb Production, Diwali Business Plan idea, एलईडी बल्ब बनाना, एलईडी बल्ब बनाना कैसे शुरू करें. एलईडी बल्ब (LED Bulb) चलन बढ़ा है तब से ईएफएल और अन्य बल्बों की डिमांड बाजार से गायब हो चुकी है। वर्तमान समय में एक छोटे से झोपड़े से लेकर फाइव स्टार होटलों तक में एलईडी बल्ब का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। एलइडी बल्बों की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार इसे बढ़ावा देने की सोच रही है। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं। जिनके माध्यम से पर्व का कारोबार शुरू किया जा सकता है सरकार इस कार्य में सब्सिडी भी मुहैया करा रही है
दशहरे से छोटी दिवाली तक रहती है भारी डिमांड
दशहरे के बाद से लाइटिंग का कारोबार चौगुना हो जाता है। वहीं दिवाली से लेकर छोटी दिवाली तक या कहीं प्रबोधिनी एकादशी तक घरों को बिजली की रोशनी में सजाया जाता हैं। इसमें एलईडी बल्ब का विशेष योगदान तथा भारी डिमांड रहती है।
50 हजार घंटे चलते हैं बल्ब
एलईडी बल्ब की क्षमता 50 हजार घंटे से ज्यादा होती है। वही आमतौर पर का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो सीएफएल बल्ब मात्र 8 हजार घंटे तक ही चलता है। सबसे बड़ी खासियत एलईडी बल्ब की यह है कि इसे रीसायकल किया जा सकता है। क्योंकि इसमें लेड और निकेल जैसे घटक शामिल होते हैं।
शुरू करने के पहले ले प्रशिक्षण
एलईडी बल्ब का कारोबार शुरू करने के पूर्व से पहले प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। जिसके लिए द मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो के तहत कई संस्थाएं एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही बाल बनाने का सामान एवं बाल बुक बेचने के फर्मों से संपर्क भी करवाया जाता है।